Pataudi Election Result 2024: पटौदी में बीजेपी ने फिर दिखाया कमाल, कांग्रेस को इतने वोटों से पछाड़ा
साल 2019 में यहां से बीजेपी के सत्य प्रकाश जरावत ने जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 60633 वोट हासिल हुए थे। साल 2014 में बिमला चौधरी ने इस सीट से 75,198 वोटों के साथ जीत हासिल की थी।
हरियाणा में बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ गुरुग्राम जिले की तीसरी विधानसभा सीट पटौदी के भी चुनाव नतीजे सामने आ गए है। बीजेपी ने इस सीट से बंपर जीत हासिल की है। बीजेपी की बिमला चौधरी ने यहां से कांग्रेस उम्मीद पर्ल चौधरी को पछाड़ते हुए 46 हजार 297 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। इसी के साथ बीजेपी लगातार तीसरी बार यहां से परचम लहराने में कामयाब हुई है।
बिमला चौधरी शुरुआती रुझानों में ही कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही थीं। जैसे-जैसे काउंटिंग बढ़ती गई वोटों का फांसला भी बढ़ता गय और आखिर में बिमला चौधरी कांग्रेस की पर्ल चौधरी बड़े अंतर से मात दी।
बता दें, यह सीट अनुसूचित जाति के सदस्यों के लिए आरक्षित है। साल 2014 से ही इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है। तब बीजेपी ने करीब दो दशक बाद इस सीट पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने इस सीट से 2019 के चुनाव में जीतकर विधायक बने सत्य प्रकाश जरावत का टिकट काट बिमला चौधरी को मौका दिया था और बिमला पूरी तरह पार्टी के भरोसे पर खरी उतरीं। बिमल पहले भी इस सीट से जीत हासिल कर चुकी हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पर्ल चौधरी और आईएनएलडी की तरफ से पवन कुमार भौरा को चुनावी मैदान में उतारा गया था। इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
पिछले चुनाव में क्या रहे नतीजे?
पिछले चुनावों की तो साल 2019 में यहां से बीजेपी के सत्य प्रकाश जरावत ने जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 60633 वोट हासिल हुए थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र सिंह पहाड़ी को 24054 वोट, जेजेपी के दीपचंद को 19629 और कांग्रेस के सुधीर कुमार को 18994 वोट मिले थे। साल 2014 में बिमला चौधरी ने इस सीट से 75,198 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे पायदान पर इनेलो के गंगा राम थे जिन्हें 36,235 वोट मिले थे। इसके अलावा कांग्रेस के सुधीर कुमार को महज 15 हजार 652 वोट ही मिल पाए थे।
नीचे देखिए कैसे बढ़ता गया जीत का फांसला-
15.14 PM- Pataudi Election Result: 47 हजार वोटों से आगे
पटौदी में 19 में से 18 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है जिसके बाद बिमला चौधरी 47072 वोटों से आगे चल रही हैं।
14.40 PM- Pataudi Election Result: 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी
पटौदी में 15 राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी की बिमला चौधरी ने 41959 वोटों से बढ़त बना ली है।
14.22 PM- Pataudi Election Result: 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी
पटौदी में 19 में से 13 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है जिसके बाद बीजेपी की बिमला चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार से 36 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
13.20 PM- Pataudi Election Result: पटौदी में 10 राउंड की काउंटिंग पूरी
पटौदी विधानसभा सीट पर 19 में से 10 सीट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इसी के साथ बीजेपी की बिमला चौधरी 26325 वोटों से आगे चल रही हैं।
13.01 PM- Pataudi Election Result: पटौदी में 9 राउंड की गिनती पूरी
गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी की बिमला चौधरी 22 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस की पर्ल चौधरी और आप के प्रदीप काफी पीछे हैं।
12.17 am- Pataudi Election Result: बीजेपी 17 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
पटौदी में सांतवे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। बीजेपी की बिमला चौधरी 17288 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्हें 37386 वोट मिले हैं। वहीं पर्ल चौधरी को 20098 वोट मिले हैं। उधर आप उम्मीदवार प्रदीप महज हजार का आंकडे तक ही पहुंच पाए हैं।
11.46 am- Pataudi Election Result: पांचवे राउंड के बाद बीजेपी की बिमला चौधरी 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
पटौदी में पांचवे राउंड की काउंटिंग भी पूरी हो गई है। इसके बाद बिमला चौधरी 14838 से आगे चल रही हैं। उन्हें 27616 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की पर्ल चौधरी को 12778 वोट और आप के प्रदीप को 830 वोट मिले हैं।
11.05 am- Pataudi Election Result: चौथे राउंड की वोटिंग के बाद बिमला चौधरी 12 हजार वोटों से आगे, AAP का बुरा हाल
पटौदी में चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी की बिमला चौधरी 12518 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्हें अभी तक 22608 वोट हासिल हुए हैं। दूसरे पायदान पर पर्ल चौधरी हैं जिन्हें 10 हजार 90 वोट हासिल हुए हैं। यहां सबसे ज्यादा बुरा हाल आम आदमी पार्टी का है जहां प्रदीप जतौली को महज 387 वोट ही मिले हैं।
10.34 am- Pataudi Election Result : दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी आगे
पटौदी विधानसभा सीट में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी की बढ़त बरकरार है। बीडेपी की बिमला चौधरी को 11697 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस की पर्ल चौधरी को 5121 ही मिले हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी का हाल काफी बुरा नजर आ रहा है। यहां पार्टी के उम्मीदवार को दूसरे राउंड की मतगणना के बाद महज 168 वोट मिले हैं।
10.11 am- Pataudi Election Result: पहले राउंड की काउंटिंग के बाद पिछड़ी कांग्रेस
पटौदी विधानसभा सीट पर पहले राउंड के बाद बीजेपी की बिलमा चौधरी 5786 वोटों के साथ आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस की पर्ल चौधरी को 2412 और आप के प्रदीप को 89 वोट मिले हैं।
Pataudi Election Result 9.25 am: बीजेपी की बिमला चौधरी 3 हजार वोटों से आगे
पटौदी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी उम्मीदवार बिमला चौधरी रुझानों में आगे निकल गई हैं। वह 3 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
Pataudi Election Result 8.20: कुछ ही देर में आने वाले हैं पहले रुझान
पटौदी में वोटों की गिनती जारी है और कुछ ही देर में पहला रुझान भी आ जाएगा।
Pataudi Election Result 8.00: वोटों की गिनती शुरू
गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है।
PAUTAUDI Result Live 7.50: गुरुग्राम की पटौदी विधानसभा सीट पर बीजेपी को भरोसा है कि वह जीत की हैट्रिक लगाएगी। यहां से बीजेपी की बिमला चौधरी और कांग्रेस की तरफ से पर्ल चौधरी मैदान में हैं।