इन 24 जिलों के यात्रियों को सुविधा, नोएडा एयरपोर्ट से सीधे मिलेंगी ई-बस; लिस्ट में कौन-कौन शामिल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 150 किलोमीटर के दायरे (हिंटर लैंड) में आने वाले विभिन्न राज्यों के 24 जिलों के यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी है। इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) ने 200 ई-बसें चलाने की योजना बनाई है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 150 किलोमीटर के दायरे (हिंटर लैंड) में आने वाले विभिन्न राज्यों के 24 जिलों के यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी है। इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) ने 200 ई-बसें चलाने की योजना बनाई है। नायल ने ई-बसें चलाने वाली कंपनियों को अपने प्रस्तुतिकरण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया है।
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि जेवर में एनसीआर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। नोएडा एयरपोर्ट पर 150 किलोमीटर के दायरे से यात्री विमान सेवा का लाभ पाने के लिए पहुंचेंगे। इस दायरे में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के करीब 24 जिले आ रहे हैं। वहीं, इससे आगे बढ़ें तो पंजाब और चंडीगढ़ तक शामिल हो जाता है।
फिलहाल एयरपोर्ट आने के लिए यात्रियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मेट्रो, नमोभारत परियोजना शुरू होने में कई वर्षों का समय लग सकता है। अप्रैल में एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए सिटी सेवा के तहत नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण मिलकर 23 रूटों पर ई-बसों का संचालन करने जा रहे हैं।
वहीं, नायल ने 150 किलोमीटर क्षेत्र में आने वाले करीब 24 जिलों के लिए 200 ई-बस चलाने की तैयारी कर ली है। कंपनी नायल के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण दे सकें, इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया गया है। नायल का प्रयास है कि उड़ानें शुरू होने से पहले यह सुविधा शुरू कर दी जाए। आगामी 23 दिसंबर को इस मामले में उच्चस्तरीय बैठक का भी आयोजन किया जाना है।
आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी रूटों पर यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। हर 15 मिनट में रूट पर बने स्टाप प्वाइंट पर बस मिलेगी। दावा है कि एयरपोर्ट से विमान सेवा होने के बाद इन रूटों पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
यहां के लिए सेवा मिलेगी
नोएडा एयरपोर्ट से गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात (नूंह), भिवानी, महेंद्रगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस और भरतपुर तक ई-बसें चलेंगी। नायल इन सभी जिलों के लिए ई-बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
जीपीएस से लैस होंगी
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक बसें काफी हाईटेक होंगी। ये बसें यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडिशन समेत सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस होंगी। सीट गुणवत्ता भी अन्य बसों की तुलना में काफी आरामदायक होगी। ई-बसों में पॉवर ब्रेक, इमरजेंसी किट और बटन समेत सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी।
नायल सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा, 'नोएडा एयरपोर्ट के 150 किलोमीटर क्षेत्र के लिए ई-बसें चलेंगी। इसके लिए ईओआई जारी किया गया है। 23 दिसंबर को बस संचालन के लिए उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित होगी, जिसमें इसकी रूपरेखा तैयार होगी।'