Hindi Newsएनसीआर न्यूज़passengers can travel in delhi metro and namo bharat train with a single ticket

अब दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में एक टिकट से कर सकेंगे सफर

दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में अब एक ही क्यूआर टिकट से यात्रा की जा सकती है। सोमवार को इस योजना को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 06:16 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में अब एक ही क्यूआर टिकट से यात्रा की जा सकती है। सोमवार को इस योजना को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। इससे बगैर समय गंवाए दोनों तरह के साधनों में यात्रा की जा सकती है। अगस्त में इस संबंध में एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम) और डीएमआरसी के बीच समझौता हुआ था।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि यह यात्रियों की राह को आसान करेगा और दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करेगा। यात्री अब आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं। 

नमो भारत ट्रेन अभी साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच चल रही है। गाजियाबाद में नया बस अड्डा मेट्रो को नमो भारत के साथ कनेक्ट किया गया है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच ट्रायल चल रहा है। यहां आनंद विहार और न्यू अशोक नगर पर मेट्रो के साथ नमो भारत को कनेक्ट किया जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रा आसान होगी। इससे नमो भारत व दिल्ली मेट्रो, दोनों परिवहन प्रणालियों के स्टेशनों पर लाइनें कम होंगी और समय बचेगा। 

एनसीआरटीसी ने आईआरसीटीसी के साथ भी इसी प्रकार का एक समझौता किया है। इससे आईआरसीटीसी प्लैटफॉर्म के माध्यम से भारतीय रेलवे के ट्रेन टिकट के साथ-साथ नमो भारत ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। आनंद विहार पर नमो भारत से रेलवे स्टेशन भी कनेक्ट रहेगा। यात्रियों को यहां इस एकीकरण का लाभ मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें