अब दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में एक टिकट से कर सकेंगे सफर
दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में अब एक ही क्यूआर टिकट से यात्रा की जा सकती है। सोमवार को इस योजना को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया।
दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में अब एक ही क्यूआर टिकट से यात्रा की जा सकती है। सोमवार को इस योजना को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। इससे बगैर समय गंवाए दोनों तरह के साधनों में यात्रा की जा सकती है। अगस्त में इस संबंध में एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम) और डीएमआरसी के बीच समझौता हुआ था।
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि यह यात्रियों की राह को आसान करेगा और दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करेगा। यात्री अब आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं।
नमो भारत ट्रेन अभी साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच चल रही है। गाजियाबाद में नया बस अड्डा मेट्रो को नमो भारत के साथ कनेक्ट किया गया है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच ट्रायल चल रहा है। यहां आनंद विहार और न्यू अशोक नगर पर मेट्रो के साथ नमो भारत को कनेक्ट किया जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रा आसान होगी। इससे नमो भारत व दिल्ली मेट्रो, दोनों परिवहन प्रणालियों के स्टेशनों पर लाइनें कम होंगी और समय बचेगा।
एनसीआरटीसी ने आईआरसीटीसी के साथ भी इसी प्रकार का एक समझौता किया है। इससे आईआरसीटीसी प्लैटफॉर्म के माध्यम से भारतीय रेलवे के ट्रेन टिकट के साथ-साथ नमो भारत ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। आनंद विहार पर नमो भारत से रेलवे स्टेशन भी कनेक्ट रहेगा। यात्रियों को यहां इस एकीकरण का लाभ मिलेगा।