Hindi Newsएनसीआर न्यूज़passenger fell unconscious at igi airport cisf jawan save his life by giving cpr watch video

दिल्ली एयरपोर्ट पर बेहोश होकर गिरा यात्री, CISF जवान ने सीपीआर देकर बचाई जान; देखें CCTV में फुटेज

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी ने एक यात्री की जान बचाई है। यात्री अचानक से बेहोश होकर नीचे गिर गया। उसके सीने में तेज दर्द हो रहा था। इसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, अमित झाThu, 22 Aug 2024 01:48 PM
share Share

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ क्यूआरटी के एक जवान ने यात्री की जान बचाई है। जवान ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर जान बचाई। इसके बाद यात्री को टर्मिनल-2 पर स्थित मेदांता मेडिकेशन रूम ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद एंबुलेंस के जरिए उसे सफदरजंग भेज दिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

क्या है मामला

आईजीआई एयरपोर्ट पर 20 अगस्त को सुबह 10.50 बजे एक यात्री, जिसकी पहचान बाद में अर्शीद अयूब के रूप में हुई, को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई-2747 (दोपहर 1.40 बजे) से दिल्ली से श्रीनगर जाने था। वह अचानक एयरपोर्ट पर बेहोश होकर नीचे गिर गए। उनके सीने में तेज दर्द हो रहा था। आईजीआई एयरपोर्ट के एंट्री एरिया में तैनात सीआईएसएफ क्यूआरटी कर्मियों ने जब यात्री को देखा तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सीपीआर दिया।

तुरंत सीपीआर देकर बचाई जान

घटना की जानकारी देते हुए सीआईएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी /असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडे ने कहा, कर्मचारियों के तुरंत ऐक्शन लेने की वजह से यात्री की हालत में सुधार के संकेत मिले। टर्मिनल-2 मेडिकल रूम में मौजूद मेदांता अस्पताल के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और यात्री को मेदांता मेडिकेशन रूम में ले गए और शुरुआती इलाज दिया। इसके बाद, यात्री को आगे के इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अधिकारी ने आगे कहा कि डॉक्टर ने सीआईएसएफ की तुरंत और प्रभावी रिस्पॉन्स की सराहना की और क्यूआरटी कर्मियों द्वारा समय पर सीपीआर देने पर जोर दिया, जिसने यात्री की स्थिति को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीआईएसएफ कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के वजह से एक कीमती जान को बचा लिया गया।

इससे पहले 17 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट का ही एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक डॉक्टर ने सीपीआर देकर बुजर्ग की जान बचाई थी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। डॉक्चर अमरनाथ यात्रा से लौट रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें