भीषण ठंड की वजह से गाजियाबाद में स्कूलों को लेकर आया नया आदेश
School Classes in Hybrid Mode: बढ़ते पलूशन के चलते ग्रैप-3 और 4 की पाबंदियों को देखते हुए गाजियाबाद जिले में कक्षाओं के संचालन को लेकर नए आदेश जारी हुए हैं। सभी स्कूलों को अगले आदेशों तक इसका पालन करना होगा।
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते गाजियाबाद जिले में कक्षा 9वीं और 11वीं की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में होगी। सभी स्कूलों को अगले आदेशों तक इसका पालन करना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के चलते 10वीं और 12वीं को इससे बाहर रखा गया है। बता दें कि अत्यधिक ठंड के चलते कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी स्कूलों में पहले ही 18 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित की गई हैं।
मौसम बिगड़ते ही शहरवासियों की सांसों पर भी संकट गहरा गया है। बुधवार को कोहरे के चलते स्मॉग भी बढ़ा और वायु गुणवत्ता मध्यम से सीधे बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। प्रदूषण इतना बढ़ा कि दिल्ली के बाद गाजियाबाद देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा।
दिसंबर के बाद जनवरी में भी मौसम में सुधार होने से पिछले तीन दिन प्रदूषण से राहत रही। हवा चलने और तेज धूप में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से कम रहा। मगर बुधवार को कोहरा इतना ज्यादा था कि तड़के से ही वायु गुणवत्ता गिरने लगी।
सुबह एक्यूआई 200 से ऊपर गया और दोपहर एक बजे के बाद यह 300 से ऊपर चला गया। शाम चार बजे गाजियबाद का एक्यूआई 316 दर्ज किया गया। हालांकि संजय नगर के वायु गुणवत्ता मापक यंत्र में तकनीकी खामी बुधवार को यहां का एक्यूआई दर्ज नहीं हो पाया। लंबे समय से संजय नगर गाजियाबाद का सबसे कम प्रदूषित इलाका बना हुआ है। वहीं इंदिरापुरम सर्वाधिक प्रदूषित इलाका रहा। वसुंधरा का एक्यूआई भी 300 से अधिक रहा।