आप के संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन पद से हटाने का आदेश
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रविवार को आम आदमी पार्टी के लीगल सेल हेड संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन के पद से हटा दिया है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रविवार को आम आदमी पार्टी के लीगल सेल हेड संजीव नासिर को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन के पद से हटा दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बार काउंसिल के सेक्रेटरी को निर्देश दिया गया है कि नासियार की एलएलबी डिग्री की प्रामाणिकता और संबंधित रिकॉर्ड को लेकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया है।
एलएलबी की डिग्री में पाई गई अनियमितता
शनिवार को आयोजित अपनी बैठक में बीसीआई ने देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर द्वारा दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष संजीव नासियार को जारी की गई एलएलबी ऑनर्स की डिग्री में अनियमितताएं पाई गईं। इन आरोपों के चलते संबंधित मामले में तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का संकल्प लिया।
दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर जांची गई डिग्री
दिल्ली बार काउंसिल की वेबसाइट के अनुसार नासियार को 2018 में सदस्य के रूप में चुना गया था। इसके बाद साल 2020 से 2022 तक इसके को चेयरपर्सन के तौर पर काम किया। अब दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक उप-समिति ने नासियार की डिग्री की जांच की। प्रेस स्टेटमेंट में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि जांच में संजीव नासियार की डिग्री से संबंधित रिकॉर्ड में महत्वपूर्ण और स्पष्ट विसंगतियां पाई गई हैं।
एकेडमिक रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का आरोप
बीसीआई ने कहा कि उप-समिति को दिए गए अकादमिक रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई थी या एक समान लिखावट और स्याही की एकरूपता के साथ लंबे समय तक बनाए गए थे। इसके अलावा यह स्थापित किया गया था कि एलएलबी ऑनर्स कार्यक्रम को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत 2008 में ही शुरू किया गया था, जिससे कथित तौर पर 1988 में जारी की गई डिग्री नियामक आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं थी।
जांच में सहयोग में कमी से गहराया संदेह
डिग्री की जांच के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ असहयोग नहीं किया गया। इससे उनकी डिग्री की प्रामाणिकता पर और ज्यादा संदेह पैदा हो गया। इसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा गठित उप-समिति ने गहन जांच के बाद निष्कर्ष निकाला है कि संजीव नासियार की एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री की प्रामाणिकता अत्यधिक संदिग्ध है।