Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Order to remove AAP Sanjeev Nasiyar from the post of Vice Chairman of Bar Council of Delhi

आप के संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन पद से हटाने का आदेश

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रविवार को आम आदमी पार्टी के लीगल सेल हेड संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन के पद से हटा दिया है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रविवार को आम आदमी पार्टी के लीगल सेल हेड संजीव नासिर को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन के पद से हटा दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बार काउंसिल के सेक्रेटरी को निर्देश दिया गया है कि नासियार की एलएलबी डिग्री की प्रामाणिकता और संबंधित रिकॉर्ड को लेकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया है।

एलएलबी की डिग्री में पाई गई अनियमितता

शनिवार को आयोजित अपनी बैठक में बीसीआई ने देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर द्वारा दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष संजीव नासियार को जारी की गई एलएलबी ऑनर्स की डिग्री में अनियमितताएं पाई गईं। इन आरोपों के चलते संबंधित मामले में तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का संकल्प लिया।

दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर जांची गई डिग्री

दिल्ली बार काउंसिल की वेबसाइट के अनुसार नासियार को 2018 में सदस्य के रूप में चुना गया था। इसके बाद साल 2020 से 2022 तक इसके को चेयरपर्सन के तौर पर काम किया। अब दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक उप-समिति ने नासियार की डिग्री की जांच की। प्रेस स्टेटमेंट में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि जांच में संजीव नासियार की डिग्री से संबंधित रिकॉर्ड में महत्वपूर्ण और स्पष्ट विसंगतियां पाई गई हैं।

एकेडमिक रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का आरोप

बीसीआई ने कहा कि उप-समिति को दिए गए अकादमिक रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई थी या एक समान लिखावट और स्याही की एकरूपता के साथ लंबे समय तक बनाए गए थे। इसके अलावा यह स्थापित किया गया था कि एलएलबी ऑनर्स कार्यक्रम को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत 2008 में ही शुरू किया गया था, जिससे कथित तौर पर 1988 में जारी की गई डिग्री नियामक आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं थी।

जांच में सहयोग में कमी से गहराया संदेह

डिग्री की जांच के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ असहयोग नहीं किया गया। इससे उनकी डिग्री की प्रामाणिकता पर और ज्यादा संदेह पैदा हो गया। इसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा गठित उप-समिति ने गहन जांच के बाद निष्कर्ष निकाला है कि संजीव नासियार की एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री की प्रामाणिकता अत्यधिक संदिग्ध है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें