गाजियाबाद में आर्बिटल रेल कॉरिडोर का रूट अलाइनमेंट फाइनल, आसपास लगेंगे उद्योग
गाजियाबाद में ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट (ईओआरसी) का रूट अलाइनमेंट फाइनल हो गया। यह कॉरिडोर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के आउटर में तैयार होगा। कॉरिडोर के किनारे उद्योग भी लगाए जाएंगे।

गाजियाबाद में ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट (ईओआरसी) का रूट अलाइनमेंट फाइनल हो गया। यह कॉरिडोर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के आउटर में तैयार होगा। कॉरिडोर के किनारे उद्योग भी लगाए जाएंगे।
मुख्य सचिव ने हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रेक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को सर्वे कर डिटेल फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट तैयार करने की मंजूरी दे दी। अब इसे तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। लखनऊ में मुख्य सचिव को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रेक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने गूगल अर्थ पर मार्क करते हुए अलाइमेंट का प्रजेंटेशन दिया। इसमें इस कॉरिडोर को ईस्टर्न पेरिफेरल के आउटर में बनाने की बात कही गई। इसमें आबादी, मार्ग, रेल क्रॉसिंग और अन्य के बारे में भी जानकारी दी गई। तर्क किया गया कि आबादी को देखते हुए शहर की तरफ कॉरिडोर का निर्माण करने में दिक्कत आएगी। ऐसे में ईस्टर्न पेरिफेरल के आउटर यानी मसूरी की तरफ कॉरिडोर तैयार करना आसान होगा।
प्रजेंटेशन को देखने के बाद शासन ने एचआरआईडीसी को विस्तृत सर्वे कर डिटेल फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि अब इस प्रोजेक्ट में कॉरिडोर के रूट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जहां से आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि इससे पूर्व हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रेक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधियों ने जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स को भी प्रजेंटेशन दिया था।
विकास को रफ्तार मिलेगी
प्रोजेक्ट के पूरा होने से गाजियाबाद क्षेत्र में विकास को रफ्तार मिलेगी। कॉरिडोर के पास औद्योगिक हब बनेंगे। साथ ही लॉजिस्टिक पार्क भी विकसित हो सकेंगे। इसससे रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी।
दो राज्यों में है प्रोजेक्ट का विस्तार
ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 135 किलोमीटर है। यह रेल कॉरिडोर दो राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा में फैला हुआ है। इसके तैयार होने के बाद दिल्ली में व्यावसायिक ट्रेनों की आवाजाही बंद हो जाएगी।