Hindi Newsएनसीआर न्यूज़orange alert in delhi and ncr for dense fog know imd forecast for next six days

दिल्ली में छाएगा घना कोहरा; 2 दिन ऑरेंज अलर्ट, NCR के इन शहरों में चेतावनी

Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में अब घने कोहरे का अटैक होने वाला है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में इसको लेकर 2 दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किन हिस्सों में दिखेगा घना कोहरा इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में अब घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई शहरों में लगातार दो दिन तक घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद भी कोहरे का कहर जारी रहेगा। हालांकि इसकी तीव्रता में कमी रहेगी। इसी वजह से 21 दिसंबर को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते तापमान में मामूली उतार चढाव भी देखा जाएगा।

दिल्ली के इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। 19 और 20 दिसंबर को उत्तरी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शहादरा के विभिन्न इलाकों में बेहद घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

21 दिसंबर को यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा जबकि कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि दोपहर के वक्त आसमान साफ रहने का अनुमान है। शाम और रात के वक्त धुंध या हल्का कोहरा नजर आ सकता है। 21 दिसंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय धुंध या मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

एनसीआर के इन शहरों में बढ़ेंगी मुश्किलें

IMD ने 19 और 20 दिसंबर को NCR के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद शहरों के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा जबकि कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शाम और रात के वक्त धुंध या हल्का कोहरा देखा जा सकता है। 21 दिसंबर को भी एनसीआर के इन शहरों में सुबह के समय धुंध या मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट है।

कितना रहेगा तापमान?

मौसम विभाग की मानें तो 24 दिसंबर तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 19 और 20 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री जबकि 21 दिसंबर को 8 डिग्री और 22 और 23 दिसंबर 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 22 से लेकर 24 दिसंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। दिन में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा।

Delhi Weather Update

हवा नहीं चलने के कारण दृश्यता प्रभावित

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई 441 अंक रिकॉर्ड किया गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। सफदरजंग में सुबह 6:30 बजे दृश्यता 50 मीटर रह गई। आईएमडी के वैज्ञानिक कृष्ण मिश्रा ने कहा कि सफदरजंग में अपेक्षाकृत शांत हवाएं देखी गईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें