Hindi Newsएनसीआर न्यूज़opportunity to buy Ghaziabad GDA plots in auction near Delhi-Noida Indirapuram, brij vihar, surya nagar koal enclave

दिल्ली-नोएडा के पास इन इलाकों में जीडीए के प्लॉट खरीदने का मौका, 17 फरवरी को होगी नीलामी

दिल्ली और नोएडा से सटे गाजियाबाद क्षेत्र में लोग जीडीए के भूखंड खरीद सकेंगे। जीडीए इंदिरापुरम, सूर्यनगर, ब्रिज विहार और कोयल एंक्लेव समेत कई योजनाओं में करीब 230 संपत्ति बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 17 फरवरी को बोली लगेगी, जिसमें इच्छुक खरीदार शामिल हो सकते हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-नोएडा के पास इन इलाकों में जीडीए के प्लॉट खरीदने का मौका, 17 फरवरी को होगी नीलामी

दिल्ली और नोएडा से सटे गाजियाबाद क्षेत्र में लोग जीडीए के भूखंड खरीद सकेंगे। जीडीए इंदिरापुरम, सूर्यनगर, ब्रिज विहार और कोयल एंक्लेव समेत कई योजनाओं में करीब 230 संपत्ति बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 17 फरवरी को बोली लगेगी, जिसमें इच्छुक खरीदार शामिल हो सकते हैं।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यावसायिक औद्योगिक भूखंड खाली हैं। इस बार प्राधिकरण का फोकस दिल्ली और नोएडा से सटे क्षेत्र में रिक्त पड़े भूखंड बेचने पर है। इसे देखते हुए ही प्राधिकरण ने इंदिरापुरम में 28 व्यावसायिक, 19 आवासीय और 17 दुकानों समेत अन्य भूखंड शामिल किए हैं। साथ ही सूर्यनगर, ब्रिज विहार, वैशाली, कोयल एंक्लेव में भी 30 से अधिक आवासीय, व्यावसायिक और दुकानों के भूखंड हैं।

इसके अलावा अन्य योजनाओं में भी रिक्त पड़े भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है, जिन्हें लोग बोली लगाकर खरीद सकते हैं। इसकी तैयारी प्राधिकरण ने कर ली है। इनसे संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, ताकि संपत्ति खरीदने के इच्छुक खरीदार अपनी पसंद के भूखंड का चयन कर सके।

अधिकारी बताते हैं कि इस साल पहली बार नीलामी की जा रही। इसमें अधिक से अधिक संपत्ति बिकने की उम्मीद है, जिससे प्राधिकरण को आय अर्जित होगी। अधिकारी बताते हैं कि पिछले साल भी प्राधिकरण ने संपत्ति बेचकर काफी कमाई हुई है। इसी को देखते हुए इस बार दिल्ली और नोएडा से सटे क्षेत्रों की संपत्ति बेचने को शामिल करने में प्राथमिकता दी गई है।

नीलामी में बोली लगा सकेंगे

नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंड शामिल किए हैं। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग, सामुदायिक केंद्र, कियोस्क, अस्पताल, नर्सिंग होम, आर्ट गैलरी, दुकान, ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप और हॉल सहित आदि भूखंड भी हैं।

बीते साल 288 करोड़ कमाए

पिछले साल लोगों ने प्राधिकरण की संपत्ति काफी तादाद में खरीदी है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि पिछले साल गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ, कौशांबी, प्रताप विहार समेत अन्य योजनाओं में प्राधिकरण के रिक्त भूखंड बोलीदारों ने बोली लगाकर खरीदे थे। इन संपत्ति को बेचकर प्राधिकरण ने पिछले साल करीब 288 करोड़ रुपये की आय अर्जित भी की।

प्रदीप कुमार सिंह, अपर सचिव, जीडीए ने कहा, ''जीडीए के भूखंड खरीदने का अच्छा मौका है। यह संपत्ति विभिन्न योजना में मौजूद है। इच्छुक लोग फार्म भरकर नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर अपनी पसंद के भूखंड खरीद सकते हैं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें