चार दिन में पांच साल के क्राइम का खुलासा, नोएडा में ऑपरेशन 'तलाश'; 149 बदमाशों पर गुंडा ऐक्ट
Noida Police: नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही कई बार चोरी और नकबजनी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चार दिवसीय अभियान शुरू किया गया था। इसे तलाश नाम दिया गया था।
नोएडा में चोरी वारदातों में शामिल बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू हुआ चार दिवसीय ऑपरेशन ‘तलाश’ रविवार रात 12 बजे समाप्त हो गया। इस दौरान नोएडा जोन के नौ थानों की पुलिस ने एक हजार बदमाशों का सत्यापन किया और 149 आरोपियों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट समेत अन्य प्रकार की कार्रवाई की। सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा जोन में भी ऑपरेशन तलाश व्यापक स्तर पर चलाया गया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही कई बार चोरी और नकबजनी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चार दिवसीय अभियान शुरू किया गया था। इसे तलाश नाम दिया गया था। इसमें बीते पांच सालों में चोरी और नकबजनी की कितनी घटनाएं हुईं और इसमें शामिल बदमाश की वर्तमान में क्या स्थिति है, इसका ब्योरा जुटाया गया। सभी थाना प्रभारियों ने बदमाशों के सत्यापन की रिपोर्ट संबंधित जोन के डीसीपी को दे दी है।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत नामजद बदमाश वर्तमान में सक्रिय हैं, शांत हैं या लापता हैं, इसका भी ब्योरा एकत्र किया गया। अगर बदमाश वारदात करने में सक्रिय हैं तो कहां हैं। जेल से बाहर हैं तो उनके खिलाफ पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की गई। कितने चोर गिरफ्तार हुए और कितनों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई हुई है, इसकी भी जानकारी जुटाई गई। अभियान के दौरान पता चला कि जिन बदमाशों का सत्यापन हुआ है, उनमें से 566 अपराधी अन्य जनपद या अन्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इन अपराधियों की वर्तमान स्थिति के सत्यापन एवं उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट संबंधित जनपदों व प्रदेशों को भेजी जा रही है।
शेष बदमाशों के बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि 149 बदमाश ऐसे हैं, जो अब भी अपराध कर रहे हैं। अपराध की संभावना और रोकथाम को ध्यान में रखते हुए इन 149 बदमाशों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट और गुंडा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस हर साल संयुक्त रूप से ऑपरेशन प्रहार भी चलाती है। ऑपरेशन खोड़ा क्षेत्र में चलता है। पुलिस की ओर से चोरी में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का परिणाम रहा कि इस दौरान जनपद में चोरी और नकबजनी की महज दो घटनाएं ही सामने आईं।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा, 'चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चला विशेष ऑपरेशन सफल रहा। चार दिन तक चले अभियान में बीते पांच सालों से अपराध में सक्रिय बदमाशों का ब्योरा जुटाया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी चलते रहेंगे।'