Hindi Newsएनसीआर न्यूज़one more FOB will be built on Delhi Meerut Expressway construction work will start in December

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यहां बनेगा एक और FOB, दिसंबर में शुरू होगा काम

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर एक और फुटओवर ब्रिज का काम दिसंबर में शुरू होगा। इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 13 Oct 2024 03:19 PM
share Share

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर एक और फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का काम दिसंबर में शुरू होगा। यह एफओबी मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास छिजारसी की तरफ बनाया जाएगा। इसके अलावा नोएडा सेक्टर-62-63 को जोड़ने के लिए भी मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास एफओबी बनेगा। इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से आकर काफी संख्या में वाहन नोएडा में प्रवेश करते हैं। इस गोलचक्कर के पास एक तरफ नोएडा और दूसरी तरफ गाजियाबाद का हिस्सा है। इस एक्सप्रेसवे से काफी लंबी दूरी की बसें गुजरती हैं। यहां पर इनका स्टॉप है। इससे लोग एक-दूसरे हिस्से में आते-जाते हैं। ऐसे में लोगों के सुरक्षित सफर के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक और एफओबी बनाने का निर्णय लिया गया है। 

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से कुछ दूर छिजारसी की तरफ चलते ही एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए यह एफओबी बनाया जाएगा। यह एफओबी एस्केलेटर युक्त होगा। अभी एक एफओबी एक्सपो मार्ट के सामने एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए बना हुआ है।

एसीईओ ने बताया कि एक अन्य एफओबी मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास ही नोएडा के आंतरिक हिस्से को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा। यहां काफी संख्या में पैदल लोगों का आवागमन रहता है। एफओबी बनने से जाम में कमी आएगी। एसीईओ ने बताया कि यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए इन दोनों एफओबी और अन्य काम को एक सप्ताह में सैद्धांतिक मंजूरी दे दी जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। इन एफओबी का निर्माण इस साल अंत या अगले साल की शुरुआत में शुरू करने की तैयारी है। इससे लोगों को सहूलियत मिल सकेगी।

गोलचक्कर से ममूरा तक सड़क भी चौड़ी होगी : अधिकारियों ने बताया कि मॉडल टाउन गोलचक्कर से ममूरा तक दोनों तरफ कुछ हिस्से में सड़क भी चौड़ी की जाएगी। जिससे जाम में कमी आ सके। अभी व्यस्त समय में दोनों तरफ लंबा जाम लगता है।

गोल चक्कर छोटा होगा

जाम में कमी लाने के लिए मॉडल टाउन गोल चक्कर का आकार छोटा किया जाएगा। इसके अलावा गोल चक्कर के पास बने शौचालय को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। यहां से ऑटो - टैंपो स्टैंड हटाकर दूसरी जगह बनाए जाएंगे।

एक्सप्रेसवे से ममूरा तक मॉडल रोड बनाएंगे

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से ममूरा तक की सड़क को मॉडल रोड बनाया जाएगा। इसके लिए पैदल लोगों के चलने के लिए अलग से लेन बनाई जाएगी। बैठने के लिए बेंच लगी होंगी। इस रास्ते का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें