कैलाश गहलोत का नाम सुनते ही केजरीवाल ने हटा दिया सामने से माइक, मुस्कुराए भी
- अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अनिल झा जी का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं। इनके आने से पूरे दिल्ली में 'आप' को बहुत मजबूती मिलेगी।' इसके बाद पत्रकारों ने केजरीवाल से कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा।
राजधानी दिल्ली में रविवार को अचानक सियासी पारा हाई हो गया। दिल्ली सरकार में कई मंत्रालयों को संभाल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ भाजपा नेता अनिल झा 'आप' में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'अनिल झा जी का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं। इनके आने से पूरे दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी।' इसके बाद पत्रकारों ने केजरीवाल से कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा।
नाम सुनते ही हटा दिया माइक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि कैलाश गहलोत ने मंत्री पद से और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, इसको लेकर आप क्या कहेंगे? पूर्व सीएम केजरीवाल ने सवाल सुनते ही अपने सामने रखे माइक को हटा दिया। उन्होंने ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक की तरफ माइक कर दिया। इसपर एक पत्रकार ने कहा, 'आप जवाब नहीं देंगे क्या?'
मुस्कुराए भी केजरीवाल
कैलाश गहलोत को लेकर जब केजरीवाल ने सवाल सुना तब उन्होंने सामने से माइक हटा दिया। लेकिन जैसे ही एक पत्रकार ने कहा कि आप जवाब नहीं देंगे क्या? इसपर केजरीवाल ने मुस्कुराते हुए कहा, 'दे रहे हैं। आपको जवाब चाहिए न?' प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत के सवाल पर विधायक दुर्गेश पाठक ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'पिछले कई महीनों से कैलाश जी को ईडी और आईटी रेड का सामना करना पड़ रहा था। उनके पास कोई रास्ता नहीं था। उनको भाजपा में ही जाना था।'
'आप' नेता दुर्गेश पाठक ने आगे कहा, 'इससे एक चीज क्लियर हो गया कि भाजपा दिल्ली का चुनाव हार चुकी है। आज उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा। वो दिल्ली के अंदर ईडी और सीबीआई के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। हमलोग काम करने वाली राजनीति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। भाजपा पूरी तरह से चुनाव हार चुकी है, इस बात का संकेत इससे मिलता है।'