Hindi Newsएनसीआर न्यूज़old man jumped from building in faridabad after son and daughter in law beats with slipper

बेटा-बहू ने चप्पल से मारा, मरना ही अच्छा...; 5वीं मंजिल से कूद गया 67 साल का बुजुर्ग

दिल्ली के पास हरियाणा के फरीदाबाद में दिल झकझोरने वाली घटना हुई है। फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एसआरएस हिल्स सोसाइटी में रह रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग की बेटा-बहू ने किसी बात पर चप्पल से पिटाई कर दी।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 March 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
बेटा-बहू ने चप्पल से मारा, मरना ही अच्छा...; 5वीं मंजिल से कूद गया 67 साल का बुजुर्ग

दिल्ली के पास हरियाणा के फरीदाबाद में दिल झकझोरने वाली घटना हुई है। फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एसआरएस हिल्स सोसाइटी में रह रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग की बेटा-बहू ने किसी बात पर चप्पल से पिटाई कर दी। इससे आहत बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग के जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर भूपानी थाना पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी दंपति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में केस दर्ज किया।

एसएचओ संग्राम दहिया का कहना है कि पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार 22 फरवरी को एसआरएस हिल्स में बेटे-बहू के साथ रह रहे 67 वर्षीय कुबेर नाथ शर्मा की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही थी। पुलिस से मुताबिक शिकायतकर्ता एएसआई जमशेद अली हैं। वह मामले के जांच अधिकारी भी हैं। उन्होंने जांच में पाया है कि कुबेर नाथ शर्मा एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त थे। वह उस कंपनी में फोरमैन थे।

पत्नी तब गांव गई हुई थीं करीब तीन साल पहले गाजियाबाद में रह रहे बड़े बेटे के यहां से छोटे के पास रहने आए थे। जिस समय उन्होंने सोसाइटी के पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, उस समय उनकी पत्नी गांव गई थी। वह बीमार भी रहते थे।

जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा-जीने से अच्छा मरना

जांच में कुबेर नाथ शर्मा की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उन्होंने लिखा था आत्महत्या अपने आप कर रहा हूं, किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया है। बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है, इसमें किसी का दोष नहीं है। सब ऊपर वाले की मर्जी है। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार आरोपी बेटा-बहू से पूछताछ भी की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुबेर नाथ शर्मा ने बेटा-बहू द्वारा चप्पल से मारने से आहत होकर आत्महत्या की है।

पिता के बीमार होने की बात बताई थी

पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे ने पुलिस को अपने बायान में बताया था कि जब वह अपने पिता को दोपहर का खाना खाने के लिए के लिए ढूढ़ रहे थे। तभी काफी तेज आवाज सुनाई दी। दौड़कर देखा तो उनके पिता खाली जगह खड़ी साइकिल पर गिरे थे। उन्हें गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। बेटे ने बीमार रहने के चलते आत्महत्या करने की बात पुलिस को बताई थी।

फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा नोट

भूपानी थाना के एसएचओ संग्राम दहिया बताया कि 22 फरवरी को जब सोसाइटी में बुजुर्ग के पांचवीं मंजिल से गिरने की सूचना मिली तो तब मौके पर क्राइम सीन रिक्रएट किया गया। इसके बाद प्राथमिक स्तर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बुजुर्ग की जेब से बरामद सुसाइड नोट की जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जाएगी। जांच में लिखावट आदि को जांचा जाएगा। जांच रिपोर्ट में जो आएगा, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलूओं से जांच कर रही है।

बेटा आईटी कंपनी में तो बहू शिक्षिका

पुलिस के अनुसार आरोपी बनाए गए बेटे ने पुलिस को बताया था कि वह गुरुग्राम स्थित एक निजी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डिजाइनर हैं। जबकि उनकी पत्नी एक स्कूल में शिक्षिका हैं। पिता कुबेर नाथ नाश्ता करने के बाद टहलने निकले थे। दोपहर में वह उन्हें ढूढ रहे थे। इस बाबत सुरक्षा कर्मी से भी पिता के बारे में पूछा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें