Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nupur sharma apology on claims of ram gopal mishra murder

राम गोपाल मिश्रा की हत्या पर क्या बोल गईं नूपुर शर्मा कि अब मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की हत्या पर नूपुर शर्मा कुछ ऐसी बातें बोल गईं कि अब उन्होंने माफी मांगी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की हत्या पर नूपुर शर्मा कुछ ऐसी बातें बोल गईं कि अब उन्होंने माफी मांगी है। नूपुर शर्मा ने एक कार्यक्रम में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दौरान बर्बरता का दावा करते हुए कहा था कि उसे 35 गोलियां मारीं, नाखून उखाड़ दिया, पेट फाड़ दिया और आंखें निकाल लीं। बाद में सोशल मीडिया पर जब लोगों ने उन्हें अहसास दिया तो नुपूर शर्मा ने माफी मांगी और शब्द वापस लिए।

नूपुर शर्मा ने देर रात एक्स पर लिखा, 'दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं।' इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राम गोपाल मिश्रा पर बर्बरात को लेकर कुछ दावे किए गए थे जो बाद में गलत पाए गए। नूपुर शर्मा का कहना है कि उन्होंने भी इन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ही वह बातें कहीं।

उत्तर प्रदेश के खुर्जा में आयोजित ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में नूपुर शर्मा ने बहराइच की घटना का जिक्र करते हुए कहा, '35 गोलियां मारीं, नाखून उखाड़ दिए, पेट फाड़ दिया, आंख निकाल ली। क्यों दोबारा पूछूंगी क्या झंडा हटाने के लिए हमारे देश का कानून किसी की निर्मम हत्या करने की अनुमति देता है क्या। यह बहुत आम बात हो रही है। अपनी से आगे सोचना पड़ेगा, देश के बारे में सोचिए, सनातन समाज के बारे में सोचिए, बहुत घूमते फिर रहे कहते हुए बटेंगे तो.... हम मच्छर नहीं और गंदी बीमारी नहीं हैं कि हमें मसला कुचला जाएगा। अपने समाज में एक दूसरे के लिए निस्वार्थ भाव से सोचना शुरू कर दीजिए। मेरा कष्ट इस देश-समाज से बड़ा नहीं है।'

गौरतलब है कि पिछले दिनों बहराइच में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की उस वक्त हत्या कर दी गई जब उसने धार्मिक जुलूस के दौरान एक घर पर चढ़कर हरे रंग का एक झंडा हटा दिया और वहां भगवा झंडा फहरा दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राम गोपाल मिश्रा की जान लेने से पहले उसके नाखून उखाड़ दिए गए थे और करंट का झटका भी दिया गया था। बाद में ये दावे गलत पाए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें