Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Now Karnatak Nandini milk, curd and buttermilk will available in Delhi-NCR too

अब दिल्ली-NCR में भी मिलेगा कर्नाटक के ‘नंदिनी’ ब्रांड का दूध, दही व छाछ; जानिए क्या होगी कीमत?

  • दिल्ली-एनसीआर में नंदिनी ब्रांड को लॉन्च करते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'हमारे पास राज्य में अतिरिक्त दूध है। हमारी योजना दिल्ली-NCR में रोजाना 3-4 लाख लीटर अतिरिक्त दूध के डिस्ट्रिब्यूशन की है।'

Sourabh Jain भाषा, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 06:28 PM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में दूध व इससे बने उत्पादों के बाजार में एक नई कंपनी की एंट्री हो गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाजार में कर्नाटक दुग्ध संघ (KMF) के ‘नंदिनी’ ब्रांड के दूध उत्पादों को पेश किया और इसके साथ ही मिल्क प्रोडक्ट्स के बाजार में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। NCR में पैर जमाने के लिए फिलहाल नंदिनी ने अपने उत्पादों के दाम अन्य कंपनियों की तुलना में कुछ कम रखे हैं।

सहकारी संस्था शुक्रवार से गाय के दूध से बने चार प्रकार के उत्पाद, दही और छाछ की खुदरा बिक्री करेगी। इनकी कीमतें प्रतिस्पर्धी होंगी और यह मदर डेयरी और अमूल जैसी स्थापित कंपनियों को टक्कर देंगी। इस दौरान गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर, फुल क्रीम दूध 67 रुपए प्रति लीटर, मानकीकृत दूध 61 रुपए प्रति लीटर, टोंड दूध 55 रुपए प्रति लीटर और दही 74 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा।

सिद्धारमैया ने उत्पादों को पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमारे पास राज्य में अतिरिक्त दूध है। KMF मांड्या मिल्क यूनियन के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन तीन-चार लाख लीटर अतिरिक्त दूध का विपणन करेगा।'

उन्होंने बताया कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन फिलहाल हर दिन 100 लाख लीटर दूध एकत्रित करता है, जिसमें से स्थानीय खपत 60 लाख लीटर की है। इससे नए बाजारों में विस्तार के लिए 40 लाख लीटर का अतिरिक्त दूध बच जाता है।

सीएम ने कहा कि अतिरिक्त दूध के लिए नए बाजार तलाशने की जरूरत है और धीरे-धीरे KMF दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन पांच-छह लाख लीटर दूध बेचने में सक्षम हो जाएगा। हालांकि, मुख्यमंत्री ने 2,500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक दूध पहुंचाने की चुनौतियों को स्वीकार किया, जिसमें 50 से 54 घंटे लगते हैं।

इस मौके पर बोलते हुए KMF के चेयरमैन एलबीपी भीमनायक ने भरोसा दिलाया कि परिवहन के दौरान दूध की गुणवत्ता बरकरार रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि KMF ने बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 40 विक्रेताओं के साथ पहले ही साझेदारी कर ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें