Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYouth lost his life due to two motorcycle collisions

दो मोटरसाइकिल भिड़ने से युवक की जान गई

रबूपुरा। संवाददाता रबूपुरा क्षेत्र में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 30 March 2021 06:50 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा। संवाददाता

रबूपुरा क्षेत्र में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दो लोंगों को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। उनको ग्रेनो के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना कस्बा रबूपुरा के बगलिया चौराहे पर हुई। यहां मोहल्ला मीणा ठाकुरान निवासी आकाश बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के पास होली खेलने जा रहा था। इसी दौरान जेवर की तरफ से आ रहे गांव तिरथली निवासी नसीर की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। आमने-सामने से हुई टक्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। त्योहार के दिन युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, गांव निलोनी निवासी शैलेंद्र और प्रमोद बाइक पर सवार होकर पड़ोसी गांव में होली खेलने जा रहे थे। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अज्ञात कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें