Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYouth Assaulted with Belt in Greater Noida for Opposing Abusive Language

गाली गलौज का विरोध करने पर बेल्ट से पीटा

ग्रेटर नोएडा के थोरा गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर दो आरोपियों ने युवक धर्मेंद्र के साथ बेल्ट से मारपीट की। नरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने नितिन और आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 4 March 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
गाली गलौज का विरोध करने पर बेल्ट से पीटा

ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के थोरा गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर दो आरोपियों ने बेल्ट से युवक के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नरेश कुमार की शिकायत पर आरोपी नितिन और आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नरेश का आरोप है कि रविवार को उसका छोटा भाई धर्मेंद्र खेत की तरफ जा रहा था। इसी बीच आरोपी धर्मेंद्र से गाली गलौज करने लगे। धर्मेंद्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने घर जाकर घटना के बारे में बताया। इसके बाद घटना की शिकायत पुलिस से की गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि नरेश की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें