आवासीय भूखंड योजना का एक्सपो मार्ट में ड्रा आज
- हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की मौजूदगी में होगा 451 भूखंडों का ड्रा ग्रेटर
ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की सेक्टर-24 में निकाली 451 आवासीय भूखंडों की योजना का आज (शुक्रवार) इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रा आयोजित किया जाएगा। हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीश और प्राधिकरण अफसरों की समिति की मौजूदगी में यह प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। एक्सपो मार्ट में ड्रा के दौरान करीब 2500 आवेदकों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं। इसमें कोई भी आवेदक पहुंच सकता है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने दीवाली पर सेक्टर-24 में 451 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। योजना के तहत 30 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया चली। आवासीय भूखंड के लिए योजना में 1.12 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। सत्यापन प्रक्रिया में 306 आवेदकों को बाहर कर दिया गया है। इन आवेदकों ने डबल आवेदन समेत जरूरी दस्तावेज प्रसतुत नहीं किए थे। इसके अलावा भी कई अन्य कारणों से इनके आवेदनों को निरस्त किया गया है। शुक्रवार को 1,11,703 आवेदकों के बीच ड्रा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक्सपो मार्ट के हाल नंबर एक में ड्रा आयोजित होगा। इसमें निर्णयक भूमिका में हाईकोर्ट के तीन रिटायर्ड न्यायाधीश रहेंगे। वहीं, प्राधिकरण स्तर पर गठित कमेटी में ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, मनीष सिंह और विशंभर सिंह समेत एक अन्य अधिकारी शामिल होंगे। एक्सपो मार्ट में सुबह 10 बजे से ड्रा होगा। इसका डीडी उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल समेत विधिक सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर लाइव प्रसारण आयोजित किया जाएगा। ड्रा में जिसके नाम की पर्ची आएगी, उसी के नाम पर भूखंड का आवंटन कर दिया जाएगा। आवंटन पत्र प्राप्त करने के 60 दिनों के अंदर आवेदक को प्लॉट की पूरी रकम जमा करनी होगी, इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
भूखंडों में प्राप्त आवेदनों का विवरण
क्षेत्रफल भूखंड आवेदन
120 वर्गमीटर 100 23985
162 वर्गमीटर 169 36403
200 वर्गमीटर 172 48170
250 वर्गमीटर 06 1819
260 वर्गमीटर 04 1346
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।