यीडा के सीईओ का पद रिक्त होने से कई काम अटके
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ पद 10 दिनों से रिक्त है। नए अधिकारी की नियुक्ति न होने से अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के मास्टर प्लान समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं...
ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद करीब 10 दिनों से रिक्त हैं। नए अधिकारी की नियुक्ति न होने से प्राधिकरण स्तर पर कई काम अटक गए हैं। सबसे अहम अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के मास्टर प्लान को स्वीकृति प्रदान करना हैं, जिसका जनवरी में ही शिलान्यास प्रस्तावित है, लेकिन सीईओ की नियुक्ति न होने से यह कार्य अटका पड़ा है। बता दें कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का 31 दिसंबर को कार्यकाल पूरा हो गया था। अब तक शासन स्तर से उनके कार्यभार की अवधि बढ़ने या फिर नए सीईओ की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी नहीं किया गया है। लिहाजा, सीईओ की नियुक्ति न होने से प्राधिकरण स्तर पर कई काम अटक गए हैं। इनमें भूखंड आंवटन समेत बड़ी परियोजनाओं के नक्शों को स्वीकृत करने समेत विभिन्न विकास कार्य शामिल है। बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के चलते आए दिन देश-विदेश की कंपनियां यमुना सिटी में निवेश के लिए भूमि की तलाश में पहुंच रही हैं। कई कंपनियां निवेश के लिए तैयार भी है, लेकिन इनके भूखंड आवंटन पर अधिकारी कोई निर्णय नहीं ले पा रहे। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दस दिनों से सीईओ का पद रिक्त हैं, जिससे कई कार्य अधर में लटक गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।