Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYamuna Authority will allot small industrial plots

यमुना प्राधिकरण छोटे औद्योगिक भूखंड आवंटित करेगा

ग्रेटर नोएडा। मुख्य संवाददाता नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एकबार फिर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 14 Jan 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा। मुख्य संवाददाता

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एकबार फिर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इसी महीने नई इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम लॉन्च करने वाला है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-32 और सेक्टर-32डी में औद्योगिक भूखंडों की योजना जल्दी घोषित की जाएगी। इस स्कीम में 650 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

अरुणवीर सिंह ने बताया कि छोटा निवेश करके अपना उद्योग शुरू करने वाले लोगों के लिए यह योजना अच्छी है। इसमें 300 वर्ग मीटर से 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इनकी आवंटन दर केवल 6,670 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है। प्राधिकरण ने करीब 2 महीने पहले ऐसी ही 3 योजनाएं निकाली थीं। उस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए थे। सभी को प्लॉट नहीं मिल पाए थे। उसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने प्राधिकरण से संपर्क किया और एक बार फिर छोटे भूखंडों की योजना लाने की मांग की। इस मांग को ध्यान में रखते हुएयह स्कीम ला रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें