Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाYamuna Authority to Relaunch Mixed Land Use and Data Park Plots with New Conditions

डाटा पार्क की योजना फिर से लॉन्च करने की तैयारी

यमुना प्राधिकरण मिक्स लैंड यूज और डाटा पार्क के भूखंडों की योजना को नए शर्तों के साथ फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जनवरी 2024 में योजना को निरस्त कर दिया गया था। अब सितंबर 2023 में इसे फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 Aug 2024 07:11 PM
share Share

शर्तें पूरी न किए जाने पर सत्यापन के दौरान ही प्राधिकरण ने आवेदन अस्वीकृत कर दिया था मिक्स लैंड यूज में 8 और डाटा पार्क में 5 भूखंड शामिल थे

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मिक्स लैंड यूज व डाटा पार्क में निवेश करने को इच्छुक कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण इन दोनों श्रेणी में भूखंडों की योजना को फिर से नई शर्तों के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भूखंडों की संख्या पहले जितनी रहेगी या बढ़ेगी,इसका पता योजना लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा। उम्मीद है कि आगामी सितंबर माह में योजना लॉन्च कर दी जाएगी। बता दें कि पूर्व में लॉन्च की गई योजना को निरस्त कर दिया गया था।

यीडा ने जनवरी 2024 में मिक्स लैंड यूज व डाटा पार्क के लिए भूखंडों की योजना निकाली थी। मिक्स लैंड में 8 और डाटा पार्क के लिए 10-10 एकड़ के 5 भूखंड थे। इस योजना में निवेश करने के लिए कई कंपनियां आगे आई थीं। लेकिन साक्षात्कार से आवंटन नीति का अनुमोदन न होने से यह योजना लंबे समय तक अटकी रही, जबकि प्राधिकरण ने योजना के ब्रोशर में आवंटन साक्षात्कार से करना लिखा था। इसके चलते दोनों श्रेणी में भूखंडों का आवंटन नहीं हो पाया था। लंबे इंतजार के बाद बीते दिनों शासन ने साक्षात्कार से भूखंड का आवंटन करने की अनुमति प्रदान कर दी। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक योजना में निवेश करने के लिए आगे आई कंपनियों के आवेदन पत्रों की जांच की गई तो सभी कंपनियां नियम व शर्तों को पूरा करने में असमर्थ रहीं। सत्यापन के दौरान प्रााधिकरण ने सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया था। इस श्रेणी में भूखंडों की मांग लगातार बढ़ रही हैं। कई कंपनियों से निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण अब नए सिरे से इस योजना को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

----

मिक्स लैंड यूज और डाटा पार्क के लिए भूखंडों की योजना को अब नए सिरे से लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। इन दोनों श्रेणी में कई कंपनियां यीडा सिटी में निवेश करना चाहती है। औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

डॉ़ अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख