यमुना सिटी में फ्लैटों की योजना आएगी
ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण (यीडा) सेक्टर-22डी में 1274 फ्लैट की योजना जल्द निकलेगी। 7148 फ्लैटों में से 5874 बिक चुके हैं और 3367 ने लीड डीड कराई है। 2507 फ्लैटों में से 1274 फ्लैट सरेंडर किए गए...
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (यीडा) सेक्टर-22डी में बने करीब 1274 फ्लैट की योजना जल्द निकालेगा। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने बताया कि सेक्टर-22डी में 7148 फ्लैट हैं। इसमें 29.76 वर्ग मीटर, 54.76 वर्ग मीटर और 99.86 वर्गमीटर के फ्लैट हैं। प्राधिकरण 5874 फ्लैट बेच चुका था और 3367 ने लीडडीड भी करा ली थी। शेष 2507 ने लीज डीड नहीं कराई है। इनमें 1274 खरीदारों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए थे। अब इन भूखंडों की योजना लाने की तैयारी की जा रही है। प्राधिकरण इस माह के अंत तक खाली फ्लैटों की योजना लॉन्च कर देगा। वहीं, जिन आवंटियों ने फ्लैट की रजिस्ट्री करा ली, लेकिन कब्जा नहीं लिया, उनको शिविर लगाकर कब्जे दिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।