Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाYamuna Authority to Hand Over 2194 Flats in Greater Noida

आवंटियों को फ्लैट का कब्जा देने के लिए शिविर लगेगा

यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) सेक्टर-22डी में 2194 फ्लैट आवंटियों को कब्जा दिलाने के लिए शिविर लगाएगा। नोटिस के बाद, 8, 15, 22 और 29 सितंबर को पजेशन दिया जाएगा। फ्लैटों की मरम्मत और मूलभूत सुविधाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 5 Sep 2024 08:30 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-22डी में बने फ्लैट के आवंटियों को शिविर लगाकर कब्जा दिलाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से 2194 फ्लैट का कब्जा लेने के बाद भी पजेशन नहीं लेने वाले आवंटियों को नोटिस भेज दिए गए हैं। प्राधिकरण के अनुसार सेक्टर-22डी में 8, 15, 22 और 29 सितंबर को शिविर लगाकर पजेशन दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे से करीब तीन किलोमीटर दूर बसे इस सेक्टर को एक्सप्रेसवे से सीधा जोड़ा जाएगा। यहां बिजली आपूर्ति के लिए एक अलग लाइन डालने, पानी पाइप लाइन को बदलने और सीलन से जर्जर फ्लैटों की मरम्मत की भी योजना है।

प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी में 7148 फ्लैट की योजना निकाली थी। इसमें 29.76 वर्ग मीटर, 54.76 वर्ग मीटर और 99.86 वर्गमीटर के फ्लैट हैं। इनमें प्राधिकरण 5874 फ्लैट बेच चुका था और 3367 ने लीडडीड भी करा ली थी। इनमें 1274 खरीदारों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए थे। इसमें 2194 आवंटियों की रजिस्ट्री हो चुकी है, लेकिन कब्जा नहीं लिया गया है। ऐसी स्थिति में उनके फ्लैटों का रखरखाव करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है। प्राधिकरण अब आवंटियों को फ्लैट का हैंडओवर देकर अनावश्यक खर्च से छुटकारा पा सकेगा।

लिफ्ट और फायर एनओसी की प्रक्रिया भी होगी पूरी : प्राधिकरण ने करीब 10 साल पहले दनकौर के बल्लूखेड़ा गांव में 15 मंजिल और चार मंजिल के अलग-अलग फ्लैट बनाए। प्राधिकरण ने करीब तीन साल पहले निर्माण कार्य पूरा करने के बाद आवंटियों को कब्जा दे दिया, लेकिन फ्लैटों में बिजली-पानी आदि की अभी तक व्यवस्था नहीं की। पाइप लाइन लीक होने से दीवारों में सीलन आ गई। बिना लिफ्ट और बिना फायर ब्रिगेड की एनओसी लिए आवंटियों को फ्लैट पर कब्जा दे दिया। रजिस्ट्री के पूरे पैसे के साथ-साथ करीब सवा लाख रुपये आरडब्लूए के नाम पर मूलभूत सुविधाओं के नाम पर जमा करा लिए गए। ओएसडी राजेश कुमार का कहना है कि आवंटियों को कब्जा देने के लिए सितंबर महीने में चार दिन तक कैंप लगाने की योजना है। इसकी तिथि जारी हो गई है और यह अंतिम मौका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें