Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाYamuna Authority to Establish Public Health Department for Greater Noida s Cleanliness

यमुना प्राधिकरण में जनस्वास्थ्य विभाग स्थापित करने की तैयारी

यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में जन स्वास्थ्य विभाग स्थापित करने की तैयारी शुरू की है। पहले यह विभाग नहीं था क्योंकि बसावट कम थी। अब बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 15 Oct 2024 07:18 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। अभी तक प्राधिकरण में यह विभाग नहीं था। बसावट न होने से इसकी जरूरत भी नहीं पड़ रही थी। अगले कुछ सालों में प्राधिकरण क्षेत्र में बसावट का दायरा बढ़ेगा, इसी के चलते समय रहते इस विभाग को स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। विभाग में अलग-अलग पदों पर अधिकारी नियुक्त होंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा सफाई के कार्य जनस्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराए जाते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सालों पहले इन दोनों विभाग को स्थापित कर लिया था, लेकिन यीडा क्षेत्र में आबादी कम होने की वजह से जनस्वास्थ्य विभाग को स्थापित नहीं किया गया। अब इसे स्थापित किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दो सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो जूनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर रखे जाने की तैयारी है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि शुरुआत में रिटायर्ड सेनेटरी इंस्पेक्टर को कांट्रेक्ट पर रखकर काम चलाया जाएगा। आगे जैसे ही पद सृजित होंगे तो कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। अब यीडा सिटी में बसावट बढ़ रही है। आने वाले समय में जनस्वास्थ्य विभाग का काम काफी बढ़ जाएगा। इसी के चलते अभी से विभाग को स्थापित किया जा रहा है, ताकि आगे जरुरत के हिसाब से व्यवस्था बनाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें