Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाYamuna Authority Refunds 10 Amount to Millions After Draw

आवासीय भूखंडों के आवेदकों के खाते में पहुंची रकम

ग्रेटर नोएडा में यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ में असफल रहे लाखों आवेदकों के खातों में 10 प्रतिशत राशि पहुंच गई है। प्राधिकरण ने कहा है कि सभी खातों में राशि भेजी जा चुकी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 16 Oct 2024 08:12 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ में असफल रहे लाखों आवेदकों के खाते में 10 प्रतिशत राशि पहुंच गई है। प्राधिकरण ने दावा किया है कि अब तक शत प्रतिशत खातों में राशि जा चुकी है। यमुना प्राधिकरण ने जुलाई में 361 भूखंड की योजना निकाली थी। 10 अक्तूबर को योजना का ड्रॉ हुआ था। 352 आवेदकों को भूखंड का आवंटन पत्र जारी हो चुका है। इन योजना में कुल दो लाख से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया था, लेकिन प्राधिकरण ने ड्रॉ में सिर्फ 1.87 लाख आवेदकों को शामिल किया गया था। साढ़े 14 हजार आवेदन खारिज कर दिए गए, जिन्होंने भुगतान के लिए एकमुश्त विकल्प का चयन नहीं किया था। ड्रा के 72 घंटे में असफल रहे सभी लाखों आवेदकों के खाते में पैसा वापिस करने का लक्ष्य रखा गया था। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि छुट्टी के कारण बैंक बंद रहे थे। मंगलवार तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों का पैसा वापिस किया जा चुका हैं, वहीं दावा किया कि बुधवार शाम तक शत प्रतिशत का पैसा कर दिया गया। अब यदि किसी को खाते में राशि नहीं दिख रही है तो वह संबंधित बैंक या प्राधिकरण में आकर जानकारी हासिल कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें