Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYamuna Authority Issues Notices to Over 600 Allottees for Industrial Plot Construction

नक्शा स्वीकृत न कराने वाले आवंटियों को नोटिस जारी

यमुना प्राधिकरण ने 600 से अधिक आवंटियों की सूची जारी की है, जिन्होंने औद्योगिक भूखंडों की लीज़ डीड तो कर ली है, लेकिन नक्शा स्वीकृत नहीं कराया और निर्माण शुरू नहीं किया। इन आवंटियों को नोटिस जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 6 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
नक्शा स्वीकृत न कराने वाले आवंटियों को नोटिस जारी

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने ऐसे 600 से अधिक आवंटियों की सूची सार्वजनिक की है, जो औद्योगिक भूखंडों की लीजडीड करा चुके हैं, लेकिन कई माह बाद तक भी इन्होंने नक्शा स्वीकृत नहीं कराया और न ही मौके पर किसी प्रकार का निर्माण शुरू किया। इन आवंटियों को नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण शुरू करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। यमुना विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक सेक्टर-28, 29, 32 व 33 के 605 आवंटियों की सूची सार्वजनिक की है। इन आवंटियों को जल्द से जल्द नक्शा स्वीकृत कराते हुए निर्माण शुरू करने को नोटिस जारी किया गया है। प्राधिकरण के मुताबिक औद्योगिक सेक्टर में अब तक 3041 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। वर्तमान में करीब 10 से अधिक कंपनी भी संचालित हैं, जबकि कुछ का निर्माण कार्य भी चल रहा है। प्राधिकरण का मानना है कि अप्रैल में एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने के बाद शहर में औद्योगिक गतिविधियां तेज होगी, ऐसे में कंपनियों को फैक्टरियां स्थापित करने के लिए नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण शुरू कराने पर बल दिया जा रहा है। इन सेक्टरों में प्राधिकरण ने बड़ी कंपनियों को भूखंडों का आवंटन किया हुआ है। कंपनियां शुरू होने से शहर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बसावट में भी वृद्धि होगी। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि कई उद्यमी नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण करा रहे हैं, शेष को नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही नक्शा स्वीकृत न कराने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें