आबादी भूखंड की खरीद फरोख्त को अलर्ट जारी
यमुना विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में किसानों के आबादी भूखंडों की फर्जी आवंटन पत्रों पर खरीद-फरोख्त के मामले में चेतावनी जारी की है। प्राधिकरण ने लोगों को असली आवंटन पत्र की पुष्टि के बाद ही भूखंड...
ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण ने किसानों के आबादी भूखंडों की फर्जी आवंटन पत्रों के आधार पर खरीद-फरोख्त के मामले में अलर्ट जारी किया है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि हर प्रकार के भूखंड आवंटन पत्र के बारे में प्राधिकरण से कंफर्म करने के बाद ही ऐसे प्लॉट खरीदें। किसी भी फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर प्लॉट की खरीद-फरोख्त के लिए प्राधिकरण जिम्मेदार नहीं होगी। बता दें कि जमीनों का अधिग्रहण करने पर प्राधिकरण किसानों को सात प्रतिशत आबादी के प्लॉट आवंटित करती है, जिस किसान की कुल जितनी जमीन ली जाती हैं, उसे उस हिसाब से सात प्रतिशत आबादी का प्लॉट दिया जाता है। किसान अक्सर इन प्लॉटों को बेच देते हैं, लेकिन इसी की आड़ में तमाम लोग फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर प्लॉटों को बेचने का काम भी कर रहे हैं, जिसमें फंसने के बाद कई लोग यमुना प्राधिकरण पहुंचे। प्राधिकरण ने मामला संज्ञान में आने के बाद सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।