भूखंड योजना में 1.87 लाख आवेदकों की किस्मत का फैसला आज
ग्रेटर नोएडा में यमुना विकास प्राधिकरण की 361 आवासीय भूखंड योजना का ड्रॉ गुरुवार को सुबह 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। 1.87 लाख लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें से 14,374 आवेदनों को निरस्त किया...
ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) की 361 आवासीय भूखंड योजना का ड्रॉ गुरुवार सुबह 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के तीन जजों की मौजूदगी यह प्रक्रिया होगी। योजना में 1.87 लाख लोगों ने आवेदन किया है। कुल आवेदनों में एक प्रतिशत लोग एक्सपो मार्ट में रहेंगे। इन आवेदकों की सूची भी प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने जुलाई में सेक्टर-16, 17, 18 और 22डी में 361 भूखंडों की योजना शुरू की थी। योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रफल के भूखंडों के लिए 2,02,235 आवेदकों ने आवेदन किया था। हालांकि, सूची में ड्रा के लिए सिर्फ 1.87 लाख आवेदकों को ही शामिल किया गया हैं, जबकि साढ़े 14 हजार लोगों के आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं। प्राधिकरण के मुताबिक 14374 उन आवेदनों को निरस्त किया गया है, जिन्होंने एकमुश्त के बजाय किश्तों में भुगतान का ऑप्शन चयनित किया था, जबकि 264 आवेदकों ने एक से ज्यादा बार आवेदन किया हुआ है। आवेदन के बाद सरेंडर करने वाले आवेदकों की संख्या 20 है। इन सभी को निरस्त कर दिया गया। योजना के तहत ड्रा में उन्हीं आवेदकों को वरीयता दी गई है, जिन्होंने एकमुश्त भुगतान का चयन किया है। इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रा के समय एक प्रतिशत आवेदक लॉटरी स्थल पर मौजूद रहेंगे। शेष आवेदक ड्रा का डीडी न्यूज, यीडा के फेसबुक अकाउंट, यूटयूब पर सजीव प्रसारण देख सकेंगे।
---
योजना के तहत आवेदकों का विवरण
भूखंड आवेदक
120 वर्गमीटर 67197
162 वर्गमीटर 44181
200 वर्गमीटर 2512
300 वर्गमीटर 59163
500 वर्गमीटर 9777
1000 वर्गमीटर 3658
4000 वर्गमीटर 1089
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।