Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाWoman Duped of 5 66 Lakh in Noida via Telegram Group Scam

महिला से 5 लाख से अधिक रुपये ठगे

नोएडा की सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी की महिला भावना भारद्वाज साइबर अपराधियों के झांसे में आकर 5,66,000 रुपये की ठगी का शिकार हो गईं। टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर उन्हें प्रीपेड टास्क में निवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 Aug 2024 05:58 PM
share Share

- सेक्टर- 120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी की महिला से हुई ठगी - टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर दो हजार के 2800 रुपये देने का दिया झांसा

- पीड़िता ने थाना सेक्टर-113 में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर- 120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी की महिला को झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने 5 लाख 66 हजार रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पीड़िता को प्रीपेड टास्क में दो हजार रुपये निवेश करके 2800 रुपये कमाने का झांसा दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने थाना सेक्टर-113 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता भावना भारद्वाज ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 14 अगस्त को उनके व्हाट्सऐप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने रिव्यू और टास्क को लेकर एक प्रस्ताव दिया। उसने कहा कि प्रीपेड टास्क के जरिए वह कम समय में अधिक धन कमा सकती हैं। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया। ग्रुप पर बड़ी संख्या में लोग धनराशि आने के स्क्रीनशॉट डाल रहे थे। पीड़िता ने शुरुआत में दो हजार रुपये निवेश किए तो उन्हें टास्क पूरा करने पर 2800 रुपये मिले। इसके बाद जालसाजों ने टास्क बढ़ा दिया और पीड़िता को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद पीड़िता ने धीरे-धीरे करके कई बार में 5,66,000 रुपये नेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। तब जाकर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें