Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाViral Video of Illegal Bike Racing 10 Riders Penalized on Yamuna Expressway

यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक रेस लगाने में चालान कटा

रेस लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दस राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 27 Oct 2024 09:43 PM
share Share

रेस लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दस राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह पौने 9 बजे जेवर कट के पास बाइकर्स समूह के सदस्य एकत्र हुएÜÜ। वे तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए नोएडा के जीरो प्वाइांट की तरफ जाते दिखे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बाइकर्स सुबह दिल्ली से आगरा की तरफ गए थे। वापस लौटते समय यह कैमरे में कैद हो गए। इनमें से 10 के खिलाफ चालान किया गया ।

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक रविवार को बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के बाइकर्स नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पहुंचते हैं। एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करते हैं। रविवार को भी दिल्ली से 100 से अधिक बाइकर्स यमुना एक्सप्रेसवे पर रेस लगाने के लिए पहुंचे। वीडियो में देखा जा सकता है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर नामी कंपनियों की एक हजार सीसी की बाइक दौड़ रही है। यह बाइक 9 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती हैं। इनकी गति 300 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है। बाइकर्स तेज रफ्तार में स्टंट भी करते दिखे। डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद ने बताया कि बाइक रेसिंग पर 10 बाइकर्स के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई । तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाने पर दो दो हजार रुपये का चालन किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस बॉर्डर पर सख्ती कर इनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें