Hindi NewsNcr NewsNoida NewsViolent Assault on Mother and Son in Greater Noida Four Arrested

घर के बाहर मां-बेटे से मारपीट

ग्रेटर नोएडा के सैनी गांव में एक मां और बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि एक युवक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 17 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के सैनी गांव में घर से बाहर बुलाकर मां-बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सेक्टर ईकोटेक-3 पुलिस के मुताबिक राहुल की शिकायत पर गौरव, अभिषेक, छोटू और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राहुल का आरोप है कि आरोपी गौरव ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। शोर सुनकर राहुल की मां बाहर निकली और बीचबचाव करने लगी। इस दौरान आरोपियों ने राहुल की मां के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें