Hindi NewsNcr NewsNoida NewsViolent Altercation in Dadri Two Youths Assault Family Over Right of Way

कार सवार दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप

दादरी के लुहारली गांव में एक परिवार के साथ दो युवकों ने मारपीट की। विवाद कार के लिए रास्ता नहीं देने को लेकर हुआ था। पीड़ित विजेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 12 Nov 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

दादरी, संवाददाता। लुहारली गांव के सरकारी स्कूल के समीप कार सवार दो युवकों पर एक परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि कार के लिए रास्ता नहीं देने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक सिकंदराबाद के खैरपुर तिल गांव के रहने विजेंद्र सिंह परिवार के साथ देहरादून उत्तराखंड में रहते हैं। विजेंद्र सिंह ने बताया कि वह सोमवार को अपने बेटा और बेटी के साथ कार में सवार होकर देहरादून से अपने पैतृक गांव लौट रहे थे। जब वह लुहारली गांव के सरकारी स्कूल के समीप पहुंचे तो स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। विजेंद्र सिंह ने रास्ता देने के लिए कहा तो नशे में धुत युवकों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर विजेंद्र सिंह और उनके बेटा और बेटी के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित विजेंद्र सिंह ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। दादरी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें