वैक्सीन खत्म, बिना टीका लौटे लोग
नोएडा। कार्यालय संवाददाता स्वास्थ्य विभाग केवल सरकारी अस्पतालों में ही वैक्सीन लगा रहा है,...
नोएडा। कार्यालय संवाददाता
स्वास्थ्य विभाग केवल सरकारी अस्पतालों में ही वैक्सीन लगा रहा है, लेकिन वहां भी वैक्सीन पूरी नहीं पहुंच रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में दोपहर डेढ़ बजे ही वैक्सीन खत्म हो गई। इससे घंटों से लाइन में लगे 50 से अधिक लोग बिना टीका लगवाए ही वापस लौट गए। भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जेवर स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीन समय से पहले खत्म हो गई।
शुक्रवार को जिले में टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण कार्यक्रम निश्चित किया गया। शुक्रवार को भी सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। जिला असप्ताल में भी काफी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे और लंबी लाइन लग गई। दोपहर डेढ़ बजे भी जिला अस्पताल में टीका लगवाने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी। अचानक कर्मी ने आकर बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। अब कल टीका लगेगा। इससे वहां मौजूद लोग नाराज हो गए और उन्होंने विरोध भी जताया।
दो घंटे लाइन में लगने के बाद लौटाया
टीका लगवाने पहुंचे राजेश ने बताया कि करीब 2 घंटे से लाइन में लगे हैं और एक कर्मचारी आकर कह देता है कि वैक्सीन नहीं है। जब पूरा देश कोरोना संक्रमण से कराह रहा है। ऐसे विकट समय में टीकाकरण में लापरवाही बरतना घोर लापरवाही है। इसी तरह की परेशानी भंगेल व जेवर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर आई। यहां भी लोग शाम को बिना टीका लगवाए ही लौट गए।
दो दिन की वैक्सीन बची
स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की कमी होने की बात बेशक न माने, लेकिन रिकॉर्ड में लगातार वैक्सीन कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के पास कोविशील्ड व को वैक्सीन की 10 हजार डोज ही बची है। हर दिन लगभग 4 से 5 हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अगर विभागीय रिकॉर्ड देखें तो महज दो दिन की वैक्सीन की सीएमओ कार्यालय के पास हैं।
जिला अस्पताल में 800 डोज की बॉयल भेजी थीं। एक व्यक्ति को टीका लगने में आधा घंटे का समय लगता है। यह वैक्सीन शाम 5 बजे तक भी खत्म नहीं होती। अन्य अस्पतालों में भी पर्याप्त वैक्सीन भेजी गई। टीका इतनी जल्दी कैसे खत्म हो गया। इसकी जांच कराई जाएगी।
डॉ. नीरज त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।