Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाUPSIDC Enhances Infrastructure with New Entrances and Road Repairs in Surajpur Sectors

ग्रेटर नोएडा के दो सेक्टरों में प्रवेश द्वार बनकर तैयार

कवायद यूपीसीडा सूरजपुर साइट-बी, सी और साइट-4 और 5 में निर्माण कर रहा गेट पर

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 9 Nov 2024 05:50 PM
share Share

कवायद यूपीसीडा सूरजपुर साइट-बी, सी और साइट-4 और 5 में निर्माण कर रहा

गेट पर सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती होगी, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे

नंबर गेम

24 करोड़ रुपये सड़कों को संवारने में खर्च किए गए

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के चार सेक्टरों में आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। ये सेक्टर सूरजपुर साइट- बी, सी और साइट- 4, 5 हैं। इसमें से दो सेक्टरों में प्रवेश द्वार का काम पूरा हो चुका हैÜÜ। फरवरी तक दो अन्य का काम भी पूरा हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से यहां गेट पर गार्डों की भी तैनाती होगी। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

यूपीसीडा ने सेक्टरों में बिजली, पानी, सड़क और नाली सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत काम शुरू कर दिया गया है। सभी चारों सेक्टरों में आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। पार्कों को भी गोद देने की योजना है। अधिकारी के मुताबिक, सूरजपुर साइट- बी और सी में प्रवेश द्वार का काम पूरा हो चुका है। इसके निर्माण पर 59 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। सूरजपुर साइट-4 और 5 में अभी काम चल रहा है। इसके निर्माण पर 58.49 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। फरवरी तक इनका काम भी पूरा कर लिया जाएगा। प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने के साथ सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बता दें कि अभी यूपीसीडा के औद्योगिक सेक्टरों में प्रवेश द्वार का निर्माण नहीं किया गया है। औद्योगिक सेक्टरों के उद्यमी प्रवेश द्वार का निर्माण किए जाने की मांग कर रहे थे, ताकि सुंदरता बढ़ सके। सेक्टर में आने वाले लोगों को अलग अनुभूति हो सके।

----

सड़कें भी संवारी जा रही

यूपीसीडा के सेक्टरों सूरजपुर साइट- बी,सी और साइट- 4, 5 में खस्ताहाल पड़ी सड़कों की सरफेसिंग और मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। इस काम पर 24 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मरम्मत का काम करने वाली फर्म दो साल तक रखरखाव का काम भी देखेगी।

----

सेक्टरों में प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है। दो प्रवेश द्वार का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि दो का काम आगामी फरवरी माह में पूरा हो जाएगा। सेक्टरों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सेक्टरों की आतंरिक सड़कों की मरम्मत और सरफेसिंग का काम पूरा हो गया है।

नवीन कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) यूपीसीडा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें