फिनटेक सिटी, सेमिकंडक्टर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर फोकस
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो यीडा ने अपने स्टॉल्स में तीनों नई परियोजनाओं पर फोकस
ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। इंडिया एक्सपो सेंटर में चल रहे पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के माध्यम से योगी सरकार प्रदेश के उत्पादों, योजनाओं और गतिविधियों को ग्लोबल पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। वहीं, यूपी ट्रेड शो के इस द्वितीय संस्करण में विकास प्राधिकरणों द्वारा स्टॉल्स को थीम के साथ प्रस्तुत किया गया है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने अपनी आगामी परियोजनाओं पर फोकस किया है। इसमें फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क सबसे प्रमुख हैं। यमुना प्राधिकरण के स्टॉल्स में परियोजनाओं के मॉडल्स के साथ-साथ उनकी विस्तृत जानकारी दी जा रही है, ताकि आगंतुक इन योजनाओं से अवगत हो सकें। प्राधिकरण को इस शो में हॉल नंबर-3 में 1644 वर्गमीटर जगह प्रदान की गई है, जिसमें कुल 16 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इनमें मुख्य स्टॉल यमुना प्राधिकरण का है। इसी में फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के स्टॉल्स को स्थापित किया गया है। यह स्टॉल्स आगामी विकास परियोजनाओं की झलक और संभावनाओं को दर्शा रहे हैं।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि ट्रेड शो में यीडा के स्टाल्स पर आने वाले उद्यमियों को मुख्यरूप से फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसमें सेमिकंडक्टर हमारा मेजर थीम है। सेमिकंडक्टर के लिए जमीन आरक्षित कर दी है। अभी हाल ही में यहां आयोजित हुए सेमिकॉन इंडिया सम्मेलन में काफी निवेशकों ने रुचि दिखाई। तीन प्रस्ताव भारत सरकार में कैबिनेट से अनुमोदन की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा 3-4 और कंपनियों ने रुचि दिखाई है। सेमिकंडक्टर का अनुमोदन मिलते ही जमीन आवंटित कर दी जाएगी।
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की योजना जल्द
सीईओ ने बताया कि यीडा सिटी में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क भी विकसित किया जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें इंफोसिस, विप्रो, टाटा जैसी बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। संभावना है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान ही बोर्ड से अनुमोदन लेकर हम इसकी स्कीम भी निकाल देंगे।
फिनटेक पार्क पर तेजी से हो रहा कार्य
ट्रेड शो में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक फिनटेक सिटी को भी प्रदर्शित किया गया है। प्राधिकरण इसे जल्द शुरू करने जा रहा है। ईएमसी-2 का प्रस्ताव भारत सरकार में अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में है, जो किसी भी समय अनुमोदन हो सकता है। उम्मीद है कि इसकी योजना अगले 10 से 15 दिनों में लॉन्च होगी। फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, स्टॉक ब्रोकर्स, इंश्योरेंस कंपनियां, रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ बैठक करने के बाद योजना लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।