Hindi NewsNcr NewsNoida NewsUP Board Uses Social Media to Assist Students for Board Exams

सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा में होने वाली समस्या का समाधान मिलेगा

- सोशल मीडिया बनेगा विद्यार्थियों का सहारा, बोर्ड परीक्षा की तैयारी को मिलेगा टिप्स नोएडा,

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 10 Jan 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की राह आसान करने का निर्णय लिया है। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परेशानियों को सोशल मीडिया के जरिए दूर किया जाएगा। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए छात्र-छात्राएं अपनी तैयारी कर सकेंगे। इसके लिए वेबसाइट के अलावा वह फेसबुक, एक्स, इंस्ट्राग्राम और यू-ट्यूब के माध्यम से पर मॉडल पेपर उपलब्ध कराने के साथ ही तैयारी के टिप्स भी देगे। दरअसल सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड की तरह अब यूपी बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को सहूलियत देने का फैसला किया है। इसमें यू-ट्यूब पर छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से परीक्षा की तैयारी और दबाव से बाहर निकलने की सलाह भी देगा। इसकी तैयारी एक साल पहले से ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से की जा रही थी। जिले स्तर पर परीक्षा केंद्र घोषित भी किए जा चुके हैं और 24 फरवरी से परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। जिले में करीब 41 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए है।

- मॉडल पेपर के लिए नहीं भटकना पड़ेगा

बोर्ड परीक्षा को लेकर जो हौव्वा छात्र - छात्राओं को मन में रहता है उसे दूर करने के लिए सोशल मीडिया और यू-ट्यूब की मदद लेंगे। अधिकारियों का कहना है परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हर साल इधर-उधर से मॉडल पेपर और क्वेश्चन बैंक लेकर तैयारी करते हैं। कई बार वह इसे लेकर भ्रम की स्थिति में रहते हैं। ऐसे में बोर्ड ने अपने विषय विशेषज्ञों की टीम से विषयवार टिप्स तैयार कराया है। इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा

- सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्मों पर सक्रिय यूपी बोर्ड

अभ्यर्थी ई-मेल आईडी upmspprayagraj@gmail.com, एक्स हैंडल upboardpry, फेसबुक पेज Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh, यूट्यूब चैनलः Madhyamik Shiksha Parishad, UP, Prayagraj (www.youtube.com/@upboardpryj) एवं इंस्टाग्राम आईडी: @upboardpryj से ने भी भी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें