Hindi NewsNcr NewsNoida NewsUP Board Examinations Social Media Cell to Ensure Cheating-Free High School and Intermediate Exams

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सोशल मीडिया सेल की मदद ली जाएगी

तैयारी- सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी 24 घंटे

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 12 Jan 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सोशल मीडिया मंचों की मदद ली जाएगी। इसके लिए अलग से सोशल मीडिया सेल बनाया जाएगा, जिसमें शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। यह सेल 24 घंटे काम करेगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए जिले में 61 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हर केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा। इसके लिए अलग से सोशल मीडिया सेल बनाया जाएगा। इसमें तकनीक के जानकार शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। अधिकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया सेल 24 घंटे काम करेगा। वेबसाइट समेत सोशल मीडिया खातों पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान परीक्षा की सूची प्रभावित करने, प्रश्न पत्र लीक करने, प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करने सहित अन्य चीजों की जानकारी विभाग को दी जाएगी। यही नहीं परीक्षा के दौरान अगर कोई भी वेबसाइट या व्यक्ति कोई अफवाह फैलता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ़ धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सोशल मीडिया सेल बनाया जाएगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा विभिन्न साइट का विवरण भेजा गया है। सोशल मीडिया सेल द्वारा निगरानी की जाएगी। अगर कोई भी अफवाह फैलाई जाती है तो उसकी सूचना सोशल मीडिया सेल देगा। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें