बस की टक्कर से बाइक सवार घायल
ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म गोल चक्कर के पास एक बेकाबू बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सोनू के पैर में फैक्चर हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसने पुलिस से शिकायत की है...
ग्रेटर नोएडा। जगत फार्म गोल चक्कर के समीप एक बेकाबू बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। घायल के पैर में फैक्चर हुआ है। इसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुलंदशहर के रहने वाले सोनू ने पुलिस से शिकायत की है। सोनू ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से ग्रेटर नोएडा आया था। जगत फार्म गोल चक्कर पर उसकी बाइक में पीछे से बस ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसके पैर में फैक्चर हुआ है। घायल ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।