Hindi NewsNcr NewsNoida NewsUflex Employee Charged with Embezzling Millions in Noida

कंपनी के एजीएम पर 45 लाख रुपये गबन करने का आरोप

नोएडा के सेक्टर-60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के एजीएम जय प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ लाखों रुपये गबन करने का मामला दर्ज हुआ है। वह कंपनी के ट्रांसपोर्टेशन का काम देखता था और गलत तरीके से ग्राहकों से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 23 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी के एजीएम पर 45 लाख रुपये गबन करने का आरोप

- सेक्टर-60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज - कंपनी में मशीनों और स्पेयर पार्ट्स का ट्रांसर्पोटेशन काम काम देखता था कर्मचारी

- थाने में लिखित में रकम जमा करने का आश्वासन देने के बाद भी नहीं दिए रुपये

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के एजीएम द्वारा ईमेल में खेल कर कंपनी प्रबंधन को लाखों रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। कंपनी प्रबंधक ने थाना सेक्टर-58 थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कंपनी प्रबंधक संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि कंपनी के जीएसटी व डिसपैच विभाग में सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कनवल सोसाइटी में रहने वाले जय प्रकाश द्विवेदी एजीएम के पद पर कार्यरत थे। जयप्रकाश कंपनी से मशीन व स्पेयर पार्ट्स को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम देखते हैं। लेखा विभाग की जांच में सामने आया कि जयप्रकाश द्वारा माल ढुलाई के ट्रांसपोर्टरों से गलत ईमेल देकर कोटेशन मंगाई जाती है और इससे कंपनी को किफायती ट्रांसपोर्टर नहीं मिल पाते हैं। चहेते ट्रांसपोर्टरों से मनमाने रेट पर माल ढुलाई कराई जा रही थी। जयप्रकाश बिल्टी व टैक्स इनवाइस भी खुद ही जमा कराता था। इससे कंपनी को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान और जयप्रकाश आर्थिक लाभ हो रहा था। इसका पता चलने पर प्रबंधन ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ कि तो गलती करना स्वीकार किया। जुलाई 2024 में दस दिन के अंदर 45 लाख रुपये के राजस्व की भरपाई करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन आरोपित ने अभी तक भी रकम जमा नहीं की। एडीसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें