Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTwo youths died in accidents

हादसों में दो युवकों की मौत

रबूपुरा। रबूपुरा क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 April 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा। रबूपुरा क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिकंदराबाद कोतवाली के दुल्हेरा गांव निवासी युवक प्रशांत अपने साथी सुभम के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर रबूपुरा के मिर्जापुर गांव में अपनी रिश्तेदारी में भूसा ढुलाई के लिए आया था। मंगलवार सुबह को वह काम निपटाने के बाद मिर्जापुर से अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी दौरान रबूपुरा-झाझर मार्ग पर गांव दुबली के पास उनकी ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक प्रशांत की मौत हो चुकी थी। सुभम गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने घायल को झाझर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया। दूसरा हादसा बुलंदशहर मार्ग पर चचूरा गांव के पास हुआ। यहां दस्तूरा गांव निवासी जितेंद्र की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह जितेंद्र अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें