Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTwo thousand crores received for Jewar Airport expansion

जेवर एयरपोर्ट विस्तार के लिए दो हजार करोड़ मिले

जेवर एयरपोर्ट विस्तार के लिए दो हजार करोड़ मिले -नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 23 Feb 2021 03:00 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तार को लेकर यूपी सरकार गंभीर है। इसके विस्तार के लिए अपने बजट में दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। जमीन अधिग्रहण की भी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण शुरू होगा। इस जमीन में एक रनवे और मेंटीनेंस रिपेयर एंड ओवरहॉलिंग (एमआरओ) हब विकसित किया जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। पहले चरण में 2 रनवे बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट के मास्टर प्लान की मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही सरकार ने एयरपोर्ट के विस्तार पर भी काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए अपने बजट में दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया। एयरपोर्ट विस्तार के इस चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दरअसल एयरपोर्ट में सरकार और जनपद के तीनों प्राधिकरणों की हिस्सेदारी है। इसमें सरकार और नोएडा प्राधिकरण की 37.5-37.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण की 12.5-12.5 प्रतिशत का हिस्सा है। इसी प्रतिशत में जमीन अधिग्रहण में सहयोग करेंगे। सरकार ने अपना हिस्सा दे दिया है।

इन गांवों की जमीन ली जाएगी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) तीसरा रनवे और एमआरओ सेंटर बनाने की तैयारी में है। इसके लिए 1365 हेक्टेयर जमीन की दरकार है। ये जमीन जेवर के सात गांवों करौली बांगर (200 हेक्टेयर), कुरैब (400 हेक्टेयर), बीरमपुर (100 हेक्टेयर), दयानतपुर (175 हेक्टेयर), रन्हेरा (500 हेक्टेयर), नंगला शाहपुर (15 हेक्टेयर) और मुंढेरा (40 हेक्टेयर) में ली जाएगी। हालांकि, गांवों की जमीन अनुमानित है। जिला प्रशासन से रिपोर्ट आने के बाद जमीन का सही पता चल सकेगा।

जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद

पहले चरण की 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। एयरपोर्ट का मास्टर प्लान पास होने की प्रक्रिया है। केंद्र सरकार से मास्टर प्लान की अनुमति के बाद इसे यमुना प्राधिकरण के बोर्ड में रखा जाएगा। यहां से यह नियाल के बोर्ड में जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसी वित्तीय वर्ष में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

-------------------

इस तरह से ली जानी है जमीन

चरण जमीन हेक्टेयर में

पहला 1334 (अधिग्रहण हो चुका)

दूसरा 1365

तीसरा 1318

चौथा 735

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें