Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाTraining Program in Khanpur to Equip Youths with Key Skills for Employment

प्रशिक्षण देकर 180 युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा

खानपुर गांव में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा गरीब युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें 180 युवाओं को डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन और असिस्टेंट ब्यूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 12 Nov 2024 05:50 PM
share Share

खानपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा तीन प्रमुख व्यवसाय की बारीकियां सिखाई जाएंगी

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) गरीब परिवार के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ेगा। इसके लिए 180 युवाओं का चयन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खानपुर गांव में होगा।

एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि जार्ज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के खानपुर गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए आस-पास के गांवों से 180 युवाओं का चयन कर लिया गया है। युवाओं को डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन और असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल युवाओं को पाठ्यक्रम के साथ कंपनियों का टूर भी कराया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रोजगार मेले का आयोजन कर रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें