Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाTrainee constable and friends accused of assault and robbery in Greater Noida West

ट्रेनी दरोगा के दोस्तों की तलाश में छापेमारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैब चालक से मारपीट और लूटपाट के मामले में ट्रेनी दरोगा और उसके दो दोस्तों पर मुकदमा दर्ज, जांच के दौरान सामने आया कि उनके साथ घटना के समय कार में सवार थे, दोस्त फरार। एक आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 8 Aug 2024 09:51 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैब चालक से मारपीट और लूटपाट के मामले में फंसे ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा से दोस्ती करना अभिनव और आशीष को भारी पड़ गया। बिसरख कोतवाली पुलिस ने ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा के साथ उसके दो दोस्त अभिनव और आशीष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीम लगातार अभिनव और आशीष की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। आशीष ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उसने खुद को बेगुनाह बताया है। आशीष ने ट्रेनी दरोगा पर उसकी कार का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दरअसल, ग्रेनो वेस्ट में एक कैब चालक से मारपीट और लूटपाट के मामले में पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में एसीपी द्वितीय की जांच के बाद बिसरख थाने में ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा और उसके दो दोस्त अभिनव और आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना के समय ट्रेनी दरोगा के साथ अभिनव और आशीष कार में सवार थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेनी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभिनव और आशीष फरार हैं। पुलिस की टीम लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

एक आरोपी आशीष का वीडियो सामने आया

इस घटना में शामिल एक आरोपी आशीष का वीडियो सामने आया है। आशीष ने बताया कि उसका कार रेंट पर देने का काम है। वह ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा को अपनी कार उपलब्ध कराता था। यह काम वह मजबूरी में करता था। आशीष का कहना है कि ट्रेनी दरोगा को कार चलानी नहीं आती थी, इसलिए वह उसके साथ रहता था। आशीष ने वीडियो में जिक्र किया है कि घटना के दिन वह कर में बैठे हुए थे। ट्रेनी दरोगा उतरकर नीचे गया था। उन्हें नहीं पता की क्या हुआ। आशीष ने कहा कि उसे जबरन फंसाया जा रहा है। पुलिस लगातार उसके घर दबिश दे रही है। उसके रिश्तेदारों को फोन किया जा रहा है। आशीष ने इस घटना में खुद को बेगुनाह बताया है। हालांकि, पुलिस उसे भी आरोपी बता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें