ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कार ने दम तोड़ा
यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 22 वर्षीय ललित पाल की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रॉली पलट गई और सड़क पर ईंटें फैल गईं। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान एक्सप्रेसवे पर ईंटों से भरी ट्रॉली पलट गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड किया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्रेटर नोएडा के सुत्याना गांव का रहने वाला 22 वर्षीय ललित पाल शनिवार को किसी काम से कार में सवार होकर दनकौर गया था। दनकौर से वापस लौटते समय निम्बस सोसाइटी के समीप ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ललित की कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रॉली सड़क पर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ललित को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद ट्रॉली के पलटने से ईंटें सड़क पर फैल गईं। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करवाया और ईंटों को हटवाया गया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ। इस मामले में परिजन चरण सिंह ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
दोस्त की कार लेकर गया था युवक
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस कर से युवक का एक्सीडेंट हुआ, वह उसके दोस्त की थी। युवक दोस्त की कार उधार मांग कर लेकर गया था। एक्सप्रेसवे पर कार हादसे का शिकार हुई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।