कंटेनर से कुचलकर युवक की मौत
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 गोल चक्कर के पास मंगलवार को एक बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में 28 वर्षीय समीर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और कंटेनर को कब्जे...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर पी-3 गोल चक्कर के समीप मंगलवार की शाम बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर को कब्जे में लिया है। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के ककोड़ का रहने वाला 28 वर्षीय समीर मंगलवार को किसी काम से ग्रेटर नोएडा आया था। वह शाम को ग्रेटर नोएडा से वापस बुलंदशहर की तरफ जा रहा था। सेक्टर पी-3 गोल चक्कर के समीप एक बेकाबू कंटेनर ने समीर की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल समीर को नजदीक के एक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।