स्टंट करने पर कार का चालान
ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर कारों के स्टंट के वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने एक कार का चालान 25,000 रुपये किया है। दूसरी कार बिना नंबर प्लेट के थी, जिसकी पहचान की जा रही है। दोनों...
ग्रेटर नोएडा। शहर में अलग-अलग जगह दो कारों से स्टंट करने के वीडियो वायरल हुए। ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एक कार का नंबर के आधार पर 25 हजार रुपये का चालान किया। दूसरी कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस कार के बारे में जानकारी जुटा रही है। एक वीडियो में सेक्टर अल्फा-2 की मार्केट के मैन चौराहे पर बिना नंबर प्लेट लगी कार से स्टंट किया गया। कार पर ब्लैक फिल्म भी लगी थी। वहीं दूसरा वीडियो नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का बताया गया है। इसमें पुलिस के पिंक बूथ के सामने दो गाड़ियों से स्टंट किया जा रहा है। इनमें भी एक बिना नंबर गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है। दोनों गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म थी। ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर इनमें एक गाड़ी का नंबर प्लेट के आधार पर 25 हजार का चालान किया है, जबकि दूसरी गाड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।