Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाToday is the last day to fill the back paper examination form

बैक पेपर परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम दिन

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कॉलेजों में बैक पेपर परीक्षा के फार्म भरने का आज अंतिम दिन है। सीसीएसयू ने इस संबंध में कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सीसीएसयू के मुताबिक...

हिन्दुस्तान टीम नोएडाSun, 27 Aug 2017 05:29 PM
share Share

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कॉलेजों में बैक पेपर परीक्षा के फार्म भरने का आज अंतिम दिन है। सीसीएसयू ने इस संबंध में कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।सीसीएसयू के मुताबिक संस्थागत और व्यक्तिगत मुख्य परीक्षा 2017 की वार्षिक परीक्षा के तहत संचालित पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षा 2017 के परीक्षा फार्म भरने का सोमवार को अंतिम दिन है। परीक्षार्थी ऑनलाइन फार्म विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ जमा कर सकते हैं। वहीं सेमेस्टर प्रणाली के तहत परंपरागत स्नातक और स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की विशेष परीक्षा जून 2017 के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने का भी आज अंतिम दिन है। इसमें भी विलंब शुल्क 200 रुपये है। पहले फार्म भरने की अंतिम तारीख 26 जुलाई थी लेकिन सीसीएसयू ने छात्रों को मौका देते हुए फार्म भरने की अंतिम बढ़ा दी थी। पांच सितंबर से शुरू होंगी बैक पेपर परीक्षासीसीएसयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि बैक पेपर परीक्षा पांच सितंबर से शुरू होगी। इस संबंध में सभी संबद्ध कॉलेजों को जानकारी दे दी गई है। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि लगभग सभी विद्यार्थी पहले ही बैक पेपर परीक्षा फार्म भर चुके हैं। महाविद्यालय के करीब 370 विद्यार्थी बैक पेपर परीक्षा में शामिल होंगे। आज भी होंगे दूसरी ओपन मेरिट सूची से दाखिलेसीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नात्कोत्तर में दूसरी ओपन मेरिट सूची से आज भी दाखिले होंगे। पहले दाखिले के लिए अंतिम तारीख 26 अगस्त थी लेकिन सीसीएसयू ने इसे बढ़ा दिया है। सीसीएसयू की ओर से अब तक पांच मेरिट सूची जारी हो चुकी हैं। इनमें दो ओपन मेरिट सूची भी शामिल हैं। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि बीए में 10 और बीकॉम में 10 सीटें खाली हैं। बीएससी में सीटें फुल हो गई हैं। एमए और एमकॉम में सीटें खाली हैं। हालांकि सोमवार को दाखिले के बाद खाली सीटों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।50 फीसदी है छात्रों की उपस्थितिराजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। महाविद्यालय प्रशासन के मुताबिक छात्रों की कक्षा में उपस्थिति का औसत 50 फीसदी के आसपास है। शिक्षक दाखिला प्रक्रिया भी संभाल रहे हैं और कक्षाओं में छात्रों को पढ़ा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें