तेज रफ्तार में कार चलाने का विरोध करने पर तीन दोस्तों को पीटा
दादरी में कैमराला गांव में तीन युवकों ने सड़क किनारे खड़े तीन दोस्तों के साथ मारपीट की। एक युवक ने तेज रफ्तार कार चलाने का विरोध किया था। पुलिस ने सचिन की शिकायत पर दीपक, नवीन और अभिषेक के खिलाफ मामला...

दादरी, संवाददाता। कैमराला गांव में कार में सवार तीन युवकों ने सड़क किनारे खड़े तीन दोस्तों के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि सड़क किनारे खड़े एक युवक ने तेज रफ्तार में कार चलाने का विरोध किया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन की शिकायत पर कार सवार आरोपी दीपक, नवीन और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सचिन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम वह गांव में सड़क किनारे अपने दो दोस्तों के साथ खड़े होकर बात कर रहा था। इसी बीच पड़ोस के बील गांव के रहने वाले एक युवक ने तेज रफ्तार में उनके बराबर से कार निकाली।
कार की चपेट में आने से तीनों दोस्त बाल-बाल बचे। सचिन ने तेज रफ्तार में कार चलाने का विरोध किया तो कार सवार युवक उसके पास पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि कार में तीन युवक बैठे थे। तीनों ने मिलकर सचिन और उसके दोनों दोस्तों के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।