हजारों टन गेहूं भी भीगा
दादरी/दनकौर। संवाददाता दो दिन हुई लगातार बारशि में दादरी और दनकौर के सहकारी केंद्रों...
दादरी/दनकौर। संवाददाता
दो दिन हुई लगातार बारशि में दादरी और दनकौर के सहकारी केंद्रों पर रखा हजारों टन गेहूं बर्बाद हो गया है। मौसम विभाग पूर्व में ही दो दिन की बारिश की आशंका जाहिर की थी। इसके बावजूद सहकारी केंद्रों पर गेंहू खुले में रखा रहा।
दादरी ब्लॉक के अंतर्गत अच्छेजा, बिसाहडा, लुहारली, जारचा समेत सात केंद्र हैं। इन केंद्रों पर रोजाना किसान गेंहू बेचने के लिए आते हैं। मंगलवार और बुधवार हुई बारिश में इन केंद्रों पर मौजूद सैकड़ों टन गेंहू खराब हो गया। पूरा प्रकरण सोशल मीडिया में वायरल होने पर अधिकारियों ने गुरुवार सुबह गेंहू को जारचा रोड स्थित एफसीआई गोदाम पर भेजा शुरू कर दिया।
लापरवाही से नुकसान
सहकारी केंद्रों पर सरकार किसानों का गेंहू खरीदती है। इसके बाद गेंहू को एफसीआई के गोदामों पर सुरिक्षत रखा जाता है। क्षेत्र में जारचा रोड, जोखाबाद, मंडी श्यामनगर में एफसी आई केंद्र है, यदि यहां समय से ही गेंहू को पहुंचा दिया जाता। तो सरकारी नुकसान से बचा जा सकता था।
केंद्रों पर जाकर कितना गेंहू भीगा है। इसका आकलन कर रहे हैं। गेंहू दो दिन पूर्व ही खरीदा गया था, इसलिए एफसीआई गोदाम पर नहीं पहुंच सका। खरीद के बाद गेंहू को उसी दिन गोदाम पहुंचाया जाए, इसके लिए सहकारी केंद्रों को निर्देशित किया गया है।
आलोक गुप्ता, एसडीएम दादरी
दनकौर। दनकौर क़स्बे के बस अड्डे और क्षेत्र के समसपुर गांव के नजदीक स्थित नवादा सहकारी समिति गोदाम पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से बारिश से खुले में बोरों में रखा करीब एक हजार क्विंटल गेंहू भीग गया। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों ने बारिश के लिए वहां पर कोई खास इंतजाम नहीं किए हुए है। इसकी वजह से यह नुकसान हुआ है। दोनों सहकारी समिति पर करीब 25 गांवों के किसानों के गेहूं की तोल की जाती है। जिसके बावजूद वहां पर बारिश के दौरान गेहूं को बारिश से बचाने की कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। गुरुवार की दोपहर तक भी दोनों गोदामों पर पानी में ही गेहूं रखा हुआ था। वहीं दनकौर के बस अड्डे पर स्थित गोदाम पर तो गेहूं को बोरों से जानवर भी खाते हुए दिखाई दिए। इस बारे में हमने विभाग के एक अफसर से फोन पर बात करनी लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।