Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाThird Phase of Counseling Begins for AKTU Engineering and Management Admissions

तीसरे चरण के लिए च्वॉइस फिलिंग शुरू

ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की तीसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार को शुरू हुई। 20 और 21 अगस्त को चॉइस फिलिंग होगी। पहले दिन 6,000 अभ्यर्थियों ने बीटेक में सीट चुनी। दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 Aug 2024 08:50 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के तहत तीसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार को शुरू हो गई। इसके तहत चॉइस फिलिंग 20 एवं 21 अगस्त तक होगी। च्वॉइस फिलिंग के पहले दिन करीब छह हजार अभ्यर्थियों ने बीटेक में अपनी सीट चुनी। दूसरे राउंड तक बीटेक में 28497 को सीट अलॉटमेंट हो गया है, जबकि 26651 ने फीस जमा कर दिया है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालय के संबद्ध जिले में 40 से अधिक कॉलेज हैं, जहां पर 20 हजार से अधिक बच्चों ने पंजीकरण किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें